कांग्रेस पर बरसे अमित शाह, बोले- छत्तीसगढ़ गांधी परिवार का ATM बना
Sandesh Wahak Digital Desk: राजस्थान और मध्य प्रदेश के साथ-साथ छत्तीसगढ़ में भी विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में यहाँ पर भी राजनीतिक हलचल तेज हो गयी है। वहीं कांग्रेस और बीजेपी के शीर्ष नेताओं के दौरे भी शुरू हो चुके हैं, जहाँ रायपुर में छत्तीगढ़ की कांग्रेस सरकार के खिलाफ ‘आरोप पत्र’ जारी करने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि राज्य सरकार ने पिछले 5 सालों में लूट-खसोट का काम किया और गांधी परिवार के लिए एटीएम बनने का काम किया।
बता दें रायपुर में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि आप अपनी और हमारी सरकार का हिसाब-किताब जनता के सामने रख दीजिए, जनता अपने आप तय करेगी। वहीं हमारी 15 साल की सरकार का एक तिहाई काम भी, या फिर एक तिहाई का एक तिहाई काम भी किया हो तो शासन पर आपका अधिकार बनता है।
इसके आगे उन्होंने आगे कहा कि आपने 5 साल में घपले, घोटाले, अत्याचार और लूटखसोट करने का काम किया है, वहीं गांधी परिवार के एटीएम बनने का काम किया और गरीबों के पैसे लूटने का काम किया है। वहीं रायपुर में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि आप अपनी और हमारी सरकार का हिसाब-किताब जनता के सामने रख दीजिए, जनता अपने आप तय करेगी।
हमारी 15 साल की सरकार का एक तिहाई काम भी, या फिर एक तिहाई का एक तिहाई काम भी किया हो तो शासन पर आपका अधिकार बनता है, आगे उन्होंने कहा कि आपने 5 साल में घपले, घोटाले, अत्याचार और लूटखसोट करने का काम किया है।
Also Read: ‘गफलत में रहोगे तों संविधान बदल देंगे’, ‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ बिल को लेकर भड़के स्वामी प्रसाद मौर्य