हम सरकार की तानाशाही और मित्र परिवारवाद के खिलाफ लड़ेंगे: उद्धव ठाकरे
Sandesh Wahak Digital Desk: मुंबई में हो रही इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (INDIA) गठबंधन की दूसरे दिन की बैठक खत्म हो चुकी है. इस दौरान शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को कहा कि विपक्षी दल सरकार की तानाशाही और ‘मित्र परिवारवाद’ के खिलाफ लड़ेंगे.
विपक्षी गठबंधन ‘INDIA’ की बैठक के बाद उद्धव ठाकरे ने कहा कि ‘आज गठबंधन की तीसरी बैठक हुई. दिन-ब-दिन ‘इंडिया’ मजबूत होता जा रहा है. हमने तय किया है कि तानाशाही के खिलाफ लड़ेंगे. हम जुमलेबाजी और भ्रष्टाचार के खिलाफ हैं. हम ‘मित्र परिवारवाद’ के खिलाफ लड़ेंगे.’
#WATCH | Shiv Sena (UBT) chief Uddhav Thackeray says, "…The third meeting (of INDIA alliance) was held and day after day INDIA is getting stronger. As we are getting closer and going ahead step by step, INDIA's rival is getting worried…I had said that we are all patriots and… pic.twitter.com/KjIy7x9doE
— ANI (@ANI) September 1, 2023
ठाकरे ने पीएम नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि नारा दिया गया था कि ‘सबका साथ, सबका विकास.’ लेकिन, जिन लोगों ने साथ दिया, उनको लात और मित्रों का साथ है. हम यह ‘मित्र परिवारवाद’ चलने नहीं देंगे. उन्होंने कहा कि हम कहना चाहते हैं कि डरिए मत. भयमुक्त भारत के लिए सब एकजुट हैं.
वहीं, आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह गठबंधन कुछ दलों का नहीं, बल्कि 140 करोड़ जनता का गठबंधन है.
जब से पता चला है कि INDIA 🇮🇳 Alliance ही Modi सरकार के पतन का कारण बनेगा।
तब से बड़ी-बड़ी ताकतें INDIA गठबंधन को तोड़ने की कोशिश में लगी हुई है।
यहां कोई पद के लिए नहीं आया है, #INDIAAlliance के सभी नेता 140 Crore लोगों को बचाने और देश को तरक़्क़ी के रास्ते पर ले जाने के लिए आए… pic.twitter.com/3DhfpHaIXZ
— AAP (@AamAadmiParty) September 1, 2023
अडाणी समूह से जुड़े मामले का उल्लेख करते हुए केजरीवाल ने आरोप लगाया कि पूरी केंद्र सरकार सिर्फ एक आदमी के लिए काम कर रही है. उन्होंने यह दावा भी किया कि केंद्र की मौजूदा सरकार सबसे भ्रष्ट और अहंकारी सरकार है.
Also Read: ‘एक बार उनसे मुक्ति मिलेगी तो…’, INDIA गठबंधन की बैठक के बाद केंद्र पर बरसे नीतीश कुमार