हम सरकार की तानाशाही और मित्र परिवारवाद के खिलाफ लड़ेंगे: उद्धव ठाकरे

Sandesh Wahak Digital Desk: मुंबई में हो रही इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (INDIA) गठबंधन की दूसरे दिन की बैठक खत्म हो चुकी है. इस दौरान शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को कहा कि विपक्षी दल सरकार की तानाशाही और ‘मित्र परिवारवाद’ के खिलाफ लड़ेंगे.

विपक्षी गठबंधन ‘INDIA’ की बैठक के बाद उद्धव ठाकरे ने कहा कि ‘आज गठबंधन की तीसरी बैठक हुई. दिन-ब-दिन ‘इंडिया’ मजबूत होता जा रहा है. हमने तय किया है कि तानाशाही के खिलाफ लड़ेंगे. हम जुमलेबाजी और भ्रष्टाचार के खिलाफ हैं. हम ‘मित्र परिवारवाद’ के खिलाफ लड़ेंगे.’

ठाकरे ने पीएम नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि नारा दिया गया था कि ‘सबका साथ, सबका विकास.’ लेकिन, जिन लोगों ने साथ दिया, उनको लात और मित्रों का साथ है. हम यह ‘मित्र परिवारवाद’ चलने नहीं देंगे. उन्होंने कहा कि हम कहना चाहते हैं कि डरिए मत. भयमुक्त भारत के लिए सब एकजुट हैं.

वहीं, आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह गठबंधन कुछ दलों का नहीं, बल्कि 140 करोड़ जनता का गठबंधन है.

अडाणी समूह से जुड़े मामले का उल्लेख करते हुए केजरीवाल ने आरोप लगाया कि पूरी केंद्र सरकार सिर्फ एक आदमी के लिए काम कर रही है. उन्होंने यह दावा भी किया कि केंद्र की मौजूदा सरकार सबसे भ्रष्ट और अहंकारी सरकार है.

 

Also Read: ‘एक बार उनसे मुक्ति मिलेगी तो…’, INDIA गठबंधन की बैठक के बाद केंद्र पर बरसे नीतीश कुमार

Get real time updates directly on you device, subscribe now.