फिलीपींस: कपड़ा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 16 लोगों की हुई मौत
Sandesh Wahak Digital Desk: फिलीपिंस में एक बड़ा हादसा हो गया, जहाँ की एक कपड़ा फैक्ट्री में आग लग गई, जिसमें 16 लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार कपड़े की यह फैक्ट्री एक दो मंजिला इमारत थी, जो जलकर खाक हो गई। दूसरी ओर बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में टी-शर्ट की प्रिटिंग की जाती थी, इसके साथ यह गोदाम और श्रमिकों के आवास के लिए भी उपयोग किया जाता था।
बता दें राजधानी मनीला में एक कपड़े की फैक्ट्री में आग लग गई, वहीं इस हादसे में 16 लोगों की मौत हो गई, वहीं आग लगने से दो मंजिला इमारत पूरी तरह जलकर खाक हो गई। दूसरी ओर फायर ब्रिगेड प्रमुख मार्सेलो रागुंडियाज ने इस हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि अग्निकांड के दौरान कम से कम तीन लोग बच गए हैं, वहीं यह आग इमारत के बीच में लगी थी।
जिसकी वजह से ज्यादातर लोग इससे बाहर नहीं निकल पाए, वहीं बताया जा रहा है कि फिलीपिंस के अग्निकांड के दौरान बाढ़, जाम और गलत पते के कारण फायर ब्रिगेड को पहुंचने में देरी हुई। इसके साथ ही अधिकारियों ने कहा कि मृतकों में से ज्यादातर फैक्ट्री के कर्मचारी थे जो घटना के दौरान कमरों में सोए थे।
वहीं फायर ब्रिगेड अधिकारी नहूम तरोजा ने कहा कि कुछ लोग कमरों के बाहर गलियारे में मरे हुए पाए गए, जहाँ इन मृतकों में कारखाने का मालिक और उसका बच्चा भी शामिल है। इसके बाद तरोजा ने बताया कि तीन लोग आग की वजह से दो मंजिला फैट्री की दूसरी मंजिल से कूद गए और घायल हो गए, साथ ही आनन-फानन में घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Also Read: साइक्लोन इडालिया से अमेरिका के कई राज्यों में भयंकर तबाही, 900 उड़ानें की गयी निरस्त