‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ पर सीएम योगी का बड़ा बयान, कहा- ‘ये आज की जरूरत’
Sandesh Wahak Digital Desk : अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार बड़ा कदम उठाती दिख रही है। जहां एक देश एक चुनाव का मसला लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। वहीं इसी बीच भारत सरकार ने एक समिति का गठन किया है। जो इस पर अपनी रिपोर्ट देगी।
बता दें इस कमेटी की अध्यक्षता पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करेंगे। वहीं भारत सरकार इसके बाबत आज एक आधिकारिक नोटिफिकेशन भी जारी कर सकती है।
तो वहीं वन नेशन-वन इलेक्शन को लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी बड़ा बयान दिया है। सीएम योगी ने कहा कि ‘एक देश एक चुनाव आज की जरूरत’ है। कमेटी के गठन का फैसला स्वागत योग्य है। कमेटी गठन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार है।
आपको ये भी बता दें कि रामनाथ कोविंद कमेटी के अध्यक्ष बनाए गए हैं। पूर्व सीजेआई और पूर्व सीईओ सदस्य बनाए जा सकते हैं। पूर्व कैबिनेट सचिव भी कमेटी में सदस्य हो सकते हैं।
Also Read : एक देश-एक चुनाव पर सरकार ने बनाई समिति, आज जारी हो सकती है अधिसूचना