Prayagraj Crime: डंडे से पीट-पीटकर किया लहूलुहान, हॉस्पिटल में मौत

Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी के प्रयागराज से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां के यमुनापार बारा थाना क्षेत्र के एक गांव में पान की गुमटी ठीक कराने को लेकर हुए विवाद में घायल युवक की मौत हो गई. पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

बारा के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) संत लाल सरोज ने बताया कि गांव में चंद्रशेखर भारती (30) अपने घर के सामने एक गुमटी में चाय-पान की दुकान चलाता था. कुछ दिन पूर्व पास के पटेल परिवार के एक रिश्तेदार जितेंद्र पटेल के ट्रैक्टर से उसकी गुमटी क्षतिग्रस्त हो गई थी. हालांकि, बाद में दोनों पक्षों में सुलह हो गई और जितेंद्र पटेल से क्षतिग्रस्त हुई गुमटी को ठीक करवाने के लिए कहा गया. उनके अनुसार, चंद्रशेखर की गुमटी काफी पुरानी और जर्जर अवस्था में थी और उसने पूरी गुमटी ठीक कराने की बात कही लेकिन जितेंद्र ने मना कर दिया.

एसीपी सरोज ने बताया कि गुरुवार की रात गुमटी ठीक कराने को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई. बताया जाता है कि पहले चंद्रशेखर ने जितेंद्र को और फिर जितेंद्र ने चंद्रशेखर को डंडे से मारा जिसके बाद चंद्रशेखर बेहोश गया. इसके बाद चंद्रशेखर को पहले सद्गुरु हॉस्पिटल एंड क्रिटिकल केयर सेंटर ले जाया गया. फिर वहां से उसे स्वरूपरानी नेहरू (एसआरएन) अस्पताल रेफर किया गया जहां उसकी मौत हो गई.

एसीपी ने बताया कि चंद्रशेखर के परिजनों ने पुलिस को बीते दो दिन की घटना के बारे में कुछ नहीं बताया था. अन्य लोगों से इस बारे में पता चलने पर पुलिस वहां पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. चंद्रशेखर के परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी जितेंद्र पटेल को गिरफ्तार कर लिया गया है.

 

Also Read: Lucknow Crime: सांसद कौशल किशोर के घर में चली गोली, बेटे विकास किशोर के दोस्त विशाल श्रीवास्तव की हुई हत्या

Get real time updates directly on you device, subscribe now.