‘…तैयार है दिल्ली’, I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक के बीच सीएम केजरीवाल का बयान
Sandesh Wahak Digital Desk : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि देश की राजधानी में जी20 शिखर सम्मेलन में शिरकत करने आ रहे अतिथियों के स्वागत की सभी तैयारियां हो गई हैं। और उपराज्यपाल वी के सक्सेना इन तैयारियों का नेतृत्व कर रहे हैं।
भारत जी20 की अध्यक्षता कर रहा है। यहां नौ और 10 सितंबर को शिखर सम्मेलन होना है।
केजरीवाल ने ट्वीटर पर एक पोस्ट में लिखा,’जी20 के अतिथियों के स्वागत के लिए सभी तैयारियां हो चुकी हैं। सभी मंत्री जमीनी स्तर पर कार्य कर रहे हैं। माननीय उपराज्यपाल स्वयं इन प्रयासों का नेतृत्व कर रहे हैं।’
प्रगति मैदान में नवनिर्मित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र में आयोजित होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन से पहले शहर की विभिन्न मुख्य सड़कों और अन्य महत्वपूर्ण इलाकों को नया रंग-रूप दिया गया है।
Also Read : एक देश-एक चुनाव पर सरकार ने बनाई समिति, आज जारी हो सकती है अधिसूचना