नेपाल के क्रिकेटरों की सैलरी जान चौंक जायेंगे आप, एशिया कप में पहली बार लेंगे हिस्सा
Sandesh Wahak Digital Desk : एशिया कप में नेपाल की क्रिकेट टीम पहली बार खेलने जा रही है, ऐसे में पूरे नेपाल में इसको लेकर खासा उत्साह है। दूसरी ओर जितना भारतीय क्रिकेटर कमाते हैं, उतना कमाने की नेपाल के क्रिकेट खिलाड़ी अभी सोच भी नहीं सकते हैं। अगर सच कहें तो नेपाल के क्रिकेटरों से ज्यादा सैलरी, भारत में चपरासियों की है। बता दें नेपाल के मेंस क्रिकेटरों को सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट के तहत 3 कैटेगरी में बांटा गया है, जहाँ ग्रेड ए में शामिल क्रिकेटरों को 60 हजार रुपये की सैलरी हरेक महीने मिलती है।
इसके साथ ही जो ग्रेड बी में होते हैं, उन्हें 50 हजार रुपये मिलते हैं और जो ग्रेड सी में हुए, वो 40 हजार पाते हैं। वहीं नेपाल में जिन क्रिकेटरों को 60000 रुपये सैलरी मिलती है, उसकी वैल्यू भारत में सिर्फ 37719 रुपये होती है। वैसे ही सैलरी के तौर पर मिलने वाले 50000 नेपाली रुपये की वैल्यू घटकर सिर्फ 31412 रुपये रह जाती है। इसके साथ जो नेपाली क्रिकेटर 40000 रुपये पाते हैं, उनके रकम की वैल्यू भारतीय रुपयों में 25 हजार की होती है।
वहीं अब भारत में एक सरकारी संस्थान में काम करने वाले चपरासी की सैलरी तो इससे ज्यादा होती ही है, जो रकम महीने के नेपाली क्रिकेटर्स को मिलते हैं क्योंकि यहां कम से कम उनका पैकेज भी सालाना साढ़े 5 लाख रुपये तक का होता है। वहीं सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट के तहत हर महीने की सैलरी के अलावा नेपाली क्रिकेटरों की कमाई का और जरिया हरेक मैच के लिए मिलने वाली फीस भी होती है, जहाँ उन्हें एक वनडे खेलने के 10000 नेपाली रुपये मिलते हैं और टी20 मैच खेलने के 5000 नेपाली रुपये। जिसका मतलब भारतीय करेंसी के हिसाब से इन्हें एक वनडे के 6286 रुपये जबकि 1 टी20 के 3143 रुपये मिलते हैं।
Also Read: एशिया कप के पहले 2 मैचों से बाहर हुए केएल राहुल, यह है कारण