पीएम मोदी ने रक्षाबंधन पर देशवासियों को दी शुभकामनाएं, स्कूल बच्चों से बंधवाई राखी, देखिए वीडियो
Sandesh Wahak Digital Desk : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को दिल्ली में अपने आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर स्कूली लड़कियों के साथ रक्षाबंधन का त्योहार मनाया। बच्चियों ने पीएम मोदी की कलाई पर राखी बांधी। प्रधानमंत्री बच्चियों को दुलारते दिखे। उन्होंने सभी के साथ ग्रुप फोटो शूट कराया। प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को आज सुबह रक्षाबंधन के पवित्र पर्व पर शुभकामनाएं दी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को लोगों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दीं और कहा कि यह त्योहार भारतीय संस्कृति का पवित्र प्रतिबिंब है।
मेरे सभी परिवारजनों को रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं। बहन और भाई के बीच अटूट विश्वास और अगाध प्रेम को समर्पित रक्षाबंधन का ये पावन पर्व, हमारी संस्कृति का पवित्र प्रतिबिंब है। मेरी कामना है, यह पर्व हर किसी के जीवन में स्नेह, सद्भाव और सौहार्द की भावना को और प्रगाढ़ करे।
— Narendra Modi (@narendramodi) August 30, 2023
पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि ‘मेरे सभी परिवारजनों को रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं। बहन और भाई के बीच अटूट विश्वास और अगाध प्रेम को समर्पित रक्षाबंधन का यह पावन पर्व, हमारी संस्कृति का पवित्र प्रतिबिंब है। मेरी कामना है कि यह पर्व हर किसी के जीवन में स्नेह, सद्भाव तथा सौहार्द की भावना को और प्रगाढ़ करे’।
रक्षाबंधन के अवसर पर दिल्ली में स्कूल की छात्राओं ने प्रधानमंत्री श्री @narendramodi को राखी बांधी। pic.twitter.com/LnJawMexMq
— BJP (@BJP4India) August 30, 2023
इस बीच, सत्तारूढ़ भाजपा ने एक वीडियो साझा किया। जिसमें प्रधानमंत्री स्कूली छात्राओं से राखी बंधवाते और उनसे संवाद करते दिख दिख रहे हैं। इस पोस्ट में लिखा गया, ‘रक्षाबंधन के अवसर पर दिल्ली में स्कूल की छात्राओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को राखी बांधी’।
श्रावण मास की पूर्णिमा को हर साल मनाया जाने वाला यह पर्व भाई-बहन के प्यार एवं पवित्र रिश्ते को और गहरा करता है। अटूट प्रेम के इस पर्व पर बहनें जहां अपने भाइयों की सफलता की प्रार्थना करती हैं। वहीं भाई इसके बदले अपनी बहनों की हर प्रकार की विपत्ति से रक्षा करने का संकल्प लेते हैं।
Also Read : राहुल गांधी का आरोप, बोले- चीन ने हड़पी हमारी जमीन, प्रधानमंत्री कुछ बोलने को तैयार…