गठबंधन पर मायावती का बड़ा बयान, बोली- BSP अकेले लड़ेगी चुनाव

Sandesh Wahak Digital Desk: विधानसभा चुनाव और अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर बसपा प्रमुख मायावती ने बड़ा ऐलान किया है, जहाँ मायावती ने बुधवार को ट्वीट कर साफ किया कि उनकी पार्टी किसी से भी गठबंधन नहीं करेगी। जिसका मतलब यह है कि मायावती ना तो इंडिया और ना ही एनडीए के साथ जाएगी। बसपा सुप्रीमो ने एक के बाद एक ट्वीट कर कहा कि अब बीएसपी अकेले चुनाव लड़ेंगी, वहीं मायावती ने कहा कि इंडिया और NDA गठबंधन सांप्रदायिक, पूंजीवादी और गरीब विरोधी पार्टियां हैं इसलिए इनके साथ चुनाव लड़ने का सवाल ही पैदा नहीं होता।

ऐसे में मीडिया गलत खबरें न फैलाएं, मायावती ने आगे कहा कि वह 2007 की तरफ अकेले लोकसभा और चार राज्यों में होने वाले विधानसभा का चुनाव लड़ेंगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे साथ गठबंधन के लिए सब तैयार हैं लेकिन हम ऐसा नहीं चाहते हैं, दूसरी ओर विपक्ष के बीजेपी से मिलीभगत के आरोप को लेकर बसपा प्रमुख ने कहा का इनके साथ गठबंधन कर लें तो सेक्युलर और न करें तो भाजपाई, ऐसे में यह सही नहीं है।

वहीं मायावती ने कहा कि ये तो उसी तरह है जैसे अंगूर मिल जाए तो ठीक वरना अंगूर खट्टे हैं। इसके पहले भी बीएसपी सुप्रीमो ने अकेले चुनाव लड़ने की बात कही थी मगर आज उन्होंने पूरी तरह से साफ कर दिया है वह एकला चलो की राह पर हैं। जहाँ वह किसी के साथ गठबंधन नहीं करेंगे, वहीं पिछले प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियों पर जमकर निशाना साधा था। इसके अलावा विपक्षी गठबंधन पर भी उन्होंने हमला किया था।

Also Read: ‘अगर राजभर उनके साथ होते तो…’, सुभासपा अध्यक्ष का अखिलेश यादव पर तंज

Get real time updates directly on you device, subscribe now.