‘जब वोट लगे घटने तो, चुनावी तोहफे’, LPG सिलेंडर को लेकर खड़गे ने मोदी सरकार पर कसा तंज

Sandesh Wahak Digital Desk : पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में यूनियन कैबिनेट की बैठक में LPG सिलेंडर की कीमत में 200 रुपये कम करने फैसला लिया गया। इस पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने जोरदार तंज कसा।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्वीट किया कि ‘जब वोट लगे घटने तो चुनावी तोहफे लगे बंटने! जनता की गाढ़ी कमाई लूटने वाली निर्दयी मोदी सरकार अब माताओं-बहनों से दिखावटी सद्भावना जता रही है’।

खड़गे ने आगे कहा ‘साढ़े 9 सालों तक 400 रुपये का एलपीजी सिलेंडर 1100 में बेच कर आम आदमी की जिंदगी तबाह करते रहे तब कोई स्नेह भेंट की याद क्यों नहीं आई? बीजेपी सरकार ये जान लें कि 140 करोड़ भारतीयों को साढ़े 9 साल तड़पाने के बाद चुनावी लॉलीपॉप थमाने से काम नहीं चलेगा। आपके एक दशक के पाप नहीं धुलेंगे’।

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी लागू कमरतोड़ महंगाई का मुकाबला करने के लिए कांग्रेस पार्टी पहली बार कई राज्यों में गरीबों के लिए केवल 500 रुपये का सिलेंडर करने वाली है। कई राज्य जैसे राजस्थान इसे लागू भी कर चुके हैं। मोदी सरकार ये जान लें कि 2024 में देश की परेशान जनता के ग़ुस्से को 200 रुपये की सब्सिडी से कम नहीं किया जा सकता।

उन्होंने आगे कहा कि विपक्षी गठबंधन INDIA से डर अच्छा है मोदी जी! जनता ने मन बना लिया है। महंगाई को मात देने के लिए बीजेपी को एग्जिट डोर दिखाना ही एकमात्र विकल्प है।

पीएम मोदी क्या बोले?

इस घोषणा के कुछ देर बाद पीएम मोदी ने कहा कि मेरे परिवार की बहनों की सहूलियत बढ़ेगी और उनका जीवन और आसान होगा। एक पोस्ट में पीएम ने कहा, ‘रक्षाबंधन का पर्व परिवार में खुशियां बढ़ाने का दिन होता है। गैस की कीमतों में कटौती होने से मेरे परिवार की बहनों की सहूलियत बढ़ेगी और उनका जीवन और आसान होगा। मेरी हर बहन खुश रहे, स्वस्थ रहे, सुखी रहे, ईश्वर से यही कामना है’।

Also Read : आबकारी नीति घोटाले को लेकर भड़के संजय सिंह, बोले- ईडी को प्राप्त है वसूली का…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.