जल्द सस्ता हो सकता है गैस सिलेंडर, सरकार ने लिया अहम फैसला !
Sandesh Wahak Digital Desk: बड़े लंबे समय से महंगाई की मार झेल रही जनता के लिए खुशखबरी है, जहाँ मोदी सरकार आने वाले दिनों रसोई गैस सिलेंडर के दाम घटा सकती है। जानकारी के अनुसार सरकार रसोई गैस सिलेंडर पर सब्सिडी देने की योजना पर काम कर रही है, वहीं यह सब्सिडी 100 से 200 रुपये प्रति सिलेंडर तक हो सकती है। इसके साथ ही मोदी सरकार बहुत जल्द इस छूट का ऐलान भी कर सकती है।
बता दें सरकार के इस फैसले को आने वाले चुनावों से भी जोड़कर देखा जा रहा है, जहाँ इस साल देश में राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ जैसे अहम राज्यों में चुनाव होने हैं। इसके साथ ही 2024 की शुरुआत में लोकसभा चुनाव भी हैं, ऐसे में महंगाई एक बड़ा चुनावी मुद्दा बन सकता है।
वहीं विपक्ष लगातार मोदी सरकार पर रसोई गैस की कीमतों को लेकर हमलावर रहता है, जहाँ मौजूदा वक्त में देश के अंदर घरेलू एलपीजी सिलेंडर (14.2 किलो ग्राम) के दाम 1100 रुपये के आसपास बने हुए है। इसके साथ ही काफी वक्त से इनकी कीमतों में ज्यादा उतार-चढ़ाव नहीं देखा गया है, वहीं लंबे समय से देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें भी स्थिर बनी हुई हैं।
Also Read: 10 मिनट में मुकेश अंबानी की RIL को हुआ बड़ा नुकसान, जानिए कितना हुआ घाटा