ममता बनर्जी का बड़ा दावा, दिसंबर में ही लोकसभा चुनाव करा सकती है बीजेपी, प्रचार के लिए हेलीकॉप्टर भी बुक
Sandesh Wahak Digital Desk: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि बीजेपी इस साल दिसंबर में ही लोकसभा चुनाव करा सकती है। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि बीजेपी ने चुनाव प्रचार के लिए सभी हेलीकॉप्टर पहले से ही बुक कर लिए हैं।
तृणमूल कांग्रेस की युवा इकाई की एक रैली को ममता बनर्जी संबोधित कर रही थीं। उन्होंने आगाह किया कि यदि बीजेपी को केंद्र में लगातार तीसरा कार्यकाल मिलता है तो देश को ‘निरंकुश’ शासन का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने राज्य में अवैध पटाखा फैक्टरी में हुए विस्फोटों के लिए ‘गैरकानूनी गतिविधियों’ में लिप्त कुछ लोगों को जिम्मेदार ठहराया। ममता ने आरोप लगाया कि ‘कुछ पुलिसकर्मियों की मदद से’ ऐसा हो रहा है।
ममता ने कहा कि ‘अगर बीजेपी लगातार तीसरी बार केंद्र की सत्ता में लौटती है, तो देश को निरंकुश शासन का सामना करना पड़ेगा। मुझे आशंका है कि वे (बीजेपी) दिसंबर, 2023 में ही लोकसभा चुनाव करा सकते हैं। बीजेपी ने पहले ही हमारे देश को समुदायों के बीच कटुता वाले देश में बदल दिया है। अगर वे सत्ता में वापसी करते हैं, तो इससे हमारा देश नफरत का देश बन जाएगा।’
ममता ने दावा किया कि लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए बीजेपी ने ‘पहले ही सभी हेलीकॉप्टर बुक कर लिए हैं’ ताकि अन्य राजनीतिक दल प्रचार के लिए उनका इस्तेमाल नहीं कर सकें। तृणमूल प्रमुख ने कहा कि उन्होंने बंगाल में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के तीन दशक लंबे शासन को समाप्त किया था और अब वह लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हराएंगी।
यादवपुर विश्वविद्यालय में ‘गोली मारो’ के नारे लगाने वाले अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और बीजेपी कार्यकर्ताओं पर निशाना साधते हुए ममता ने कहा कि उन्होंने विश्वविद्यालय में नफरत फैलाने वाले नारे लगाने वालों को गिरफ्तार करने का पुलिस को निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि ऐसे नारे लगाने वालों को नहीं भूलना चाहिए कि यह उत्तर प्रदेश नहीं बल्कि बंगाल है।
Also Read: मुंबई में ‘इंडिया’ गठबंधन की अहम बैठक, सोनिया गांधी समेत कई नेता होंगे शामिल