कल इस जगह पर लगेगा सांसद रोजगार मेला, 5 हजार से ज्यादा युवाओं को मिलेगी नौकरी
Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में कल 29 अगस्त को सांसद मेले का आयोजन किया जाएगा, वहीं सांसद रोजगार मेले का आयोजन गाजियाबाद के एचआरआईटी कॉलेज में किया जाएगा। जहाँ इस मेले के सहारे हजारों छात्रों को रोजगार दिया जाएगा, इस मेले में 200 से ज्यादा कंपनियां छात्रों को रिक्रूट करने के लिए शामिल होंगी।
जानकारी के अनुसार गाजियाबाद में कल होने वाले रोजगार मेले का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल करेंगे और इसकी अध्यक्षता उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य करेंगे। बता दें राज्य सभा सदस्य डॉ अनिल अग्रवाल द्वारा अपने अथक प्रयासो द्वारा सांसद रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है, वहीं इस मेले से 5 हजार से ज्यादा छात्रों को रोजगार पाने का मौका मिलेगा।
मेरठ रोड स्थित एचआरआई टी कालिज कैम्पस 8 किमी स्टोन दिल्ली मेरठ रोड एनएच 58 मोरटा गाजियाबाद में इसका आयोजन किया जाएगा। सांसद मेले का आयोजन कल यानी 29 अगस्त को सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक होगा।
Also Read: