फॉक्सकॉन कंपनी के फाउंडर लड़ेंगे राष्ट्रपति का चुनाव, ताइवान में शुरू की तैयारी
Sandesh Wahak Digital Desk: दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग कंपनी फॉक्सकॉन के फाउंडर टेरी गौ ताइवान का राष्ट्रपति बनने के लिए चुनाव लड़ सकते है। वहीं जानकारी के अनुसार सोमवार को उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर अपनी दावेदारी पेश की है, यह राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के तौर पर उनकी दूसरी बिड है। इसके पहले उन्होंने साल 2019 में फॉक्सकॉन के चीफ पद छोड़कर ताइवान की विपक्षी पार्टी KMT का राष्ट्रपति उम्मीदवार बनने की पेशकश की थी।
दूसरी ओर पार्टी ने उनकी बजाय किसी और को चुना, वहीं ताइवान में KMT को चीन की करीबी पार्टी माना जाता है। वहीं गौ को निर्दलीय उम्मीदवार बनने के लिए 2 नवंबर तक 3 लाख वोटरों के सिग्नेचर की जरूरत होगी, इसके साथ ही गौ कुछ हफ्तों से ताइवान के दौरे पर हैं। जहाँ कैंपेन के दौरान उन्होंने कहा कि सत्ताधारी पार्टी के रूल में ताइवान जंग की तरफ बढ़ता जा रहा है, इनकी पॉलिसी गलतियों से भरी पड़ी है।
वहीं गौ ने लोगों से कहा कि मुझे 4 साल दीजिए मैं ताइवान में 50 साल के लिए शांति ला दूंगा। वहीं ताइवान को यूक्रेन बनने से रोकना होगा, मैं ऐसा नहीं होने दूंगा। गौ के चुनावी कैंपेन चीन से रिश्ते सुधारने और देश को जंग के मुहाने पर ले जाने से बचाने की है। ताइवान की सत्ताधारी डेमोक्रेटिक पार्टी उप- राष्ट्रपति विलियम लाई को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बना सकती है, चीन इन्हें खासतौर पर नापसंद करता है। हाल ही में अमेरिका की यात्रा पर जाने पर चीन ने उन्हें ट्रबल मेकर यानी मुसीबतें खड़ी करने वाला कहा था।
Also Read: ऑस्ट्रेलिया में क्रैश हुआ हेलिकॉप्टर, 3 नौसैनिकों की हुई दर्दनाक मौत