पीएम मोदी ने 50 हजार युवाओं को सौंपा अपॉइंटमेंट लेटर, युवाओं को रोजगार देने की कवायद

Sandesh Wahak Digital Desk: केंद्र सरकार सोमवार को 50 हजार से ज्यादा उम्मीदवारों को अपॉइंटमेंट लेटर दे रहे हैं, वहीं इस रोजगार मेले का 8वां आयोजन हैदराबाद में हो रहा है, जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी हाल में सरकारी नौकरी पाने वाले इन लोगों को अपॉइंटमेंट लेटर दें रहे हैं। वहीं इसके बाद पीएम स्किल डेवलपमेंट और एंटरप्रेन्योरशिप एवं इलेक्ट्रानिक्स व आइटी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर भी संबोधित करने वाले हैं।

जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले केंद्र सरकार ने दस लाख लोगों को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की थी, इसी घोषणा को पूरा करने की दिशा में ये अपॉइंटमेंट लेटर सौंपें जाएंगे। आज पीएम मोदी आज 51,000 युवाओं को अपॉइंटमेंट लेटर देंगे, वहीं जुलाई माह में चेन्नई में आयोजित रोजगार मेले में राजीव चंद्रशेखर ने पीएम मोदी के संदेश को दोहराया था। जहाँ उन्होंने इस बात पर जोर दिया था कि लोग शासन और सरकारी नौकरियों को किस तरह देख रहे हैं? इसमें आमूलचूल परिवर्तन देखने को मिल रहा है।

इसके साथ ही हाल में पीएम ने मध्य प्रदेश आयोजित रोजगार मेले में 5800 प्राइमरी टीचरों की नियुक्ति की सराहना करते हुए कहा था कि नेशनल एजुकेशन पॉलिसी के क्रियान्वयन में उनकी भूमिका कितनी महत्वपूर्ण बनने वाली है।

बता दें पीएम मोदी ने 22 अक्टूबर 2022 को रोजगार मेला अभियान की शुरुआत की थी, अब तक रोजगार मेले का आयोजन देश भर में 44 जगहों पर किया गया। वहीं इस पहल का समर्थन करने वाले केंद्रीय विभागों के साथ-साथ राज्य और केंद्रशासित प्रदेशों के विभागों में भर्तियां हो रही हैं।

Also Read: परमहंस आचार्य को नूंह जाने से रोका गया, यात्रा पूरी करने को लेकर अड़े VHP प्रमुख

Get real time updates directly on you device, subscribe now.