‘दिल्ली बनेगा खालिस्तान…’, कई मेट्रो स्टेशन पर लिखे गए ऐसे स्लोगन्स, जांच में जुटी पुलिस

Sandesh Wahak Digital Desk: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में होने वाले जी20 सम्मेलन से ठीक पहले एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां के पांच मेट्रो स्टेशनों पर ‘दिल्ली बनेगा खालिस्तान’ ‘खालिस्तान भारत का हिस्सा है और पीएम मोदी के खिलाफ है’ जैसे विवादास्पद स्लोगन्स लिखे गए हैं. जिसकी वजह से दिल्ली पुलिस के महकमें में हड़कंप मच गया है. आनन-फानन में दिल्ली पुलिस ने इस मामले जांच में जुट गई है. इसके साथ-साथ कानूनी कार्रवाई भी कर रही है. दूसरी तरफ खुफिया एजेंसियां भी हरकत में आ गई हैं.

दरअसल, दिल्ली के जिन मेट्रो स्टेशनों के दीवारों पर स्लोगन लिखे गए हैं, उनमें शिवाजी पार्क मेट्रो स्टेशन, नांगलोई मेट्रो स्टेशन, मादीपुर, पश्चिम विहार और उद्योग विहार महाराज सूरजमल स्टेडियम के नाम शामिल हैं. इसके अलावा, गवर्नमेंट सर्वोदय बाल विद्यालय नांगलोई और पंजाबी बाग की दीवारों पर भी स्लोगन लिखे गए हैं. दिल्ली मेट्रो की दीवार पर लिखा गया है कि ‘दिल्ली बनेगा खालिस्तान एसएफजे, मोदी इंडिया कमिटेड जेनोसाइड आफ सिख, खालिस्तान एसएफजे रेफरेंडम जिंदाबाद’.

दिल्ली पुलिस ने बताया कि ‘जी20 शिखर सम्मेलन से पहले, सिख्स फॉर जस्टिस (एसएफजे) ने दिल्ली मेट्रो स्टेशनों के कच्चे फुटेज जारी किए, जहां खालिस्तान समर्थक नारे लिखे हुए हैं. एसएफजे कार्यकर्ता दिल्ली के कई मेट्रो स्टेशनों पर शिवाजी पार्क से पंजाबी बाग तक खालिस्तान समर्थक नारे के साथ मौजूद थे.’

उधर, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल सहित स्थानीय जिलों की टीमों को सतर्क कर दिया गया है. फिलहाल, पुलिस की तफ्तीश जारी है. अभी इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि इसके पीछे किसका हाथ है. बता दें कि यह मामला उस समय सामने आया है, जब 12 दिन बाद दिल्ली में जी20 समिट शुरू होने वाला है. जी20 सम्मेलन की तैयारियों को लेकर सभी तरह की तैयारियों को अंतिम दिया जा रहा है. दिल्ली पुलिस, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस, आईबी, सीबीआई, रॉ व अन्य खुफिया एजेंसियां सतर्क हैं.

 

Also Read: Agra Crime: महिला से गैंगरेप, गर्भ ठहरने पर निकलवाई बच्चेदानी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.