मुजफ्फरनगर वायरल वीडियो को लेकर योगी सरकार का बड़ा एक्शन, स्कूल बंद कराने का आदेश

Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी के मुजफ्फरनगर में एक प्राइवेट स्कूल हुई बच्चे की पिटाई का वीडियो वायरल तेजी से हुआ. योगी सरकार ने इस घटना पर बड़ा एक्शन लिया है. मुजफ्फरनगर जिला प्रशासन की तरफ से स्कूल की मान्यता रद्द करने की कार्यवाही शुरू हो गई है. उधर, शिक्षा विभाग ने भी नोटिस भेजा है और स्कूल के मानकों को लेकर कई बिदुओं पर जवाब मांगा है. साथ ही, जांच पूरी होने तक स्कूल बंद कराने का आदेश दिए हैं. बीएसए ने कहा स्कूल संचालित नहीं हो सकता, खण्ड शिक्षा अधिकारी स्कूल के छात्रों का दूसरे स्कूल में एडमिशन करवाएंगे.

बता दें कि मुजफ्फरनगर के एक स्कूल में बच्चे की पिटाई का वीड‍ियो वायरल हुआ. इस मामले पर पुलिस ने टीचर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. पुलिस की तरफ से जारी एक बयान में बताया गया कि खुब्बापुर गांव स्थित स्कूल की टीचर द्वारा एक छात्र के होमवर्क न करने पर उसे कक्षा के अन्य छात्रों से पिटवाने और उसके खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में छात्र के पिता ने तहरीर दी है.

वहीं, जब इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और इस मामले पर राजनीति तेज हुई तो टीचर तृप्ता त्यागी ने अपना बयान जारी करते हुए सफाई दी. तृप्ता ने कहा कि मेरा इरादा किसी की धार्मिक और सामाजिक भावना को ठेस पहुंचाना नहीं था. इस वीडियो को छेड़छाड़ के बाद सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है. उनका कहना है कि वह दिव्यांग हैं और बच्चों को कंट्रोल करने के लिए यह कदम उठाया था.

 

Also Read: यूपी कांग्रेस ने जारी की प्रदेश प्रवक्ताओं और मीडिया पैनलिस्ट की नई लिस्ट

Get real time updates directly on you device, subscribe now.