भारत से अब बासमती चावल का एक्सपोर्ट हुआ पूरी तरह से बैन, दुनिया में पड़ेगा यह असर
Sandesh Wahak Digital Desk: दुनिया में चावल एक्सपोर्ट के 40 प्रतिशत हिस्से पर राज करने वाले भारत का एक ताजा फैसला अमेरिका से लेकर अरब देशों तक हाहाकार मचा सकता है, यह हमने तब देखा जब भारत ने गैर-बासमती सफेद चावल के एक्सपोर्ट पर बैन लगा दिया, वहीं तब बासमती चावल के निर्यात को इससे छूट मिली रही। वहीं दुनिया में एक बार फिर बुरी स्थिति बन सकती है, भारत ने कुछ विशेष बासमती चावल के एक्सपोर्ट को प्रतिबंधित कर दिया है।
इसके साथ ही सरकार ने प्रीमियम बासमती चावल की आड़ में सफेद गैर-बासमती चावल के संभावित एक्सपोर्ट की ‘धांधली’ को रोकने के लिए बड़ा फैसला लिया है, जहाँ रविवार को इस संबंध में वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने एक बयान जारी कर डिटेल्ड में जानकारी दी है। जानकारी के अनुसार मंत्रालय ने रविवार को नोटिफिकेशन जारी किया कि अब देश से 1200 डॉलर प्रति टन से कम दाम वाले बासमती चावल का निर्यात नहीं किया जाएगा, ना ही मंत्रालय की ओर से इसे लेकर कोई अनुमति दी जाएगी।
वहीं भविष्य में ऐसे एक्सपोर्ट डील की स्क्रूटनी के लिए एपीडा के चेयरमैन एक समिति गठित करेंगे, जो इन सौदों का आकलन करने के बाद ही निर्यात की अनुमति देगी।
बता दें इस साल बेमौसम बारिश, बाढ़ और अल-नीनो ने देश में धान की फसल को काफी नुकसान पहुंचाया है इसलिए घरेलू बाजार में चावल के दामों को नियंत्रित रखने के लिए सरकार की ओर से कई कदम उठाए जा रहे हैं। जिसको को ध्यान में रखते हुए सरकार ने पिछले महीने गैर-बासमती सफेद चावल के निर्यात पर बैन लगाया था, लेकिन ‘धांधली’ के अंदेशे को देखते हुए सरकार ने इन अब चुनिंदा बासमती के एक्सपोर्ट पर भी बैन लगाने का फैसला किया है।
Also Read: सितंबर में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, चेक करिये पूरी लिस्ट