‘चांद को हिंदू राष्ट्र घोषित करें…’ स्वामी चक्रपाणि बोले- ‘शिवशक्ति प्वाइंट को बनाएं राजधानी’
Sandesh Wahak Digital Desk: भारत के महत्वपूर्ण मिशन चंद्रयान-3 ने इतिहास रचते हुए चांद के दक्षिणी ध्रुव पर लैंडिंग की थी. जिसके बाद से देशभर में जश्न का माहौल है. पीएम नितेन्द्र मोदी ने शनिवार (26 अगस्त) को बेंगलुरु में ऐलान किया था कि चंद्रयान-3 की लैंडिंग वाली जगह को ‘शिवशक्ति प्वाइंट’ नाम से जाना जाएगा. इस नामकरण के बाद देश में सियासत भी तेज हो गई है. इसी बीच हिंदू महासभा के अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि महाराज ने भी रविवार (27 अगस्त) को इस मामले पर बयान दिया है. सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो में उन्होंने कहा कि ‘मैं चाहता हूं कि इससे पहले कोई और विचारधारा के लोग, कोई और देशों के लोग, वहां पर जाकर के गजवा-ए-हिंद ना बनाएं, इसलिए संसद से प्रस्ताव पास करके चांद को हिंदू राष्ट्र के रूप में घोषित किया जाए और शिवशक्ति प्वाइंट को वहां की राजधानी बनाया जाए.’
स्वामी चक्रपाणि का ट्वीट
स्वामी चक्रपाणि महाराज ने अपने आधिकारिक एक्स (ट्विटर) हैंडल से कई फोटोज पोस्ट की हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा कि ‘चंद्रमा पर चंद्रयान 3 उतरने के स्थान “शिव शक्ति धाम” पर अखिल भारत हिंदू महासभा/संत महा सभा, बनवाएगी भगवान शिव,मां पार्वती की भव्य मंदिर..प्रस्ताव पास.’
चंद्रमा पर चंद्रयान 3 उतरने के स्थान "शिव शक्ति धाम" पर अखिल भारत हिंदू महासभा/संत महा सभा, बनवाएगी भगवान शिव,मां पार्वती की भव्य मंदिर..प्रस्ताव पास. pic.twitter.com/T8N4Ine3UA
— Swami Chakrapani Maharaj (@SwamyChakrapani) August 27, 2023
बता दें कि ग्रीस से वापस लौटने के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी सीधे बेंगलुरु पहुंचकर इसरो के वैज्ञानिकों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने तीन बड़े ऐलान किये, जिसमें कहा कि चंद्रयान-3 के टचडाउन पॉइंट को शिव शक्ति पॉइंट के रूप में जाना जाएगा. चंद्रयान-2 के टचडाउन पॉइंट को तिरंगा पॉइंट के नाम से जाना जाएगा. 23 अगस्त को राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस के रूप में मनाया जाएगा.
Also Read: ‘पीएम मोदी चांद के मालिक नहीं…’ भड़के कांग्रेस नेता, बीजेपी ने किया तीखा पलटवार