ईशान किशन या शुभमन गिल, कौन हो सकता है रोहित शर्मा का ओपनिंग पार्टनर?
Sandesh Wahak Digital Desk: भारतीय टीम एशिया कप के अपने पहले मुकाबले में 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी, जहाँ टीम इंडिया का ऐलान पहले हो चुका है। टीम इंडिया में कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने के लिए दो बड़े दावेदार मौजूद हैं। यह खिलाड़ी पहले भी रोहित के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं, वहीं अब देखने वाली बात होगी कि एशिया कप में किसे रोहित के साथ ओपनिंग का मौका मिलता है।
बात करें अगर ईशान किशन की तो इन्होंने ने भारत के लिए वेस्टइंडीज दौरे पर ओपनिंग करते हुए 184 रन बनाए थे। वहीं इसी वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ सीरीज अवॉर्ड भी मिला था, इसके अलावा ओपनिंग करते हुए ही उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक जड़ा था। इसके साथ ही वह अच्छी लय में हैं और विकेटकीपिंग से भी टीम इंडिया में योगदान दे सकते हैं। जहाँ ईशान ने अभी तक टीम इंडिया के लिए 17 वनडे मैचों में कुल 694 रन बनाए हैं।
वहीं पिछले कुछ समय शिखर धवन की जगह वनडे में शुभमन गिल खेलते हुए दिखाई दिए और वह अपने बेहतरीन प्रदर्शन से सभी को प्रभावित करने में सफल भी रहे हैं। वहीं गिल ने टीम इंडिया के लिए साल 2019 में डेब्यू किया था, जहाँ गिल ने अभी तक टीम इंडिया के लिए 23 मैचों में ओपनिंग की है और इसमें 66.21 की औसत से 1258 रन बनाए हैं।
गिल को टीम इंडिया का अगला विराट कोहली माना जा रहा है, जब वह अपनी लय में हों तो किसी भी गेंदबाजी आक्रामण की धज्जियां उड़ा सकते हैं। इसके साथ ही वह एशिया कप में कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने के प्रबल दावेदार हैं।
Also Read: नीरज चोपड़ा के साथ इन खिलाड़ियों ने बनाई फाइनल में जगह, जानिए इनके बारे में