ऑस्ट्रेलिया में क्रैश हुआ हेलिकॉप्टर, 3 नौसैनिकों की हुई दर्दनाक मौत
Sandesh Wahak Digital Desk: ऑस्ट्रेलिया में अमेरिकी नौसेना का एक हेलिकॉप्टर क्रैश कर गया है, वहीं इस हादसे में तीन नौसैनिक मारे गए हैं। बता दें नौसेना ऑस्ट्रेलिया में सैन्य अभ्यास पर थी, जब 23 जवानों वाला एक हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दौरान कई जवान इसमें बुरी तरह घायल भी हो गए हैं, इसके साथ ही सभी को पास के ही रॉयल डार्विन अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।
दूसरी ओर यह हादसा रविवार को अभ्यास के दौरान हुआ, वहीं ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने इस हादसे को दुखद बताया है। जानकारी के अनुसार 23 नौसैनिक एमवी-22बी ऑस्प्रे हेलिकॉप्टर में सवार थे, वहीं हादसा तिवी आईलैंड पर स्थानीय समयानुसार सुबह 9 बजे हुआ, इस हेलिकॉप्टर में सभी अमेरिकी नौसैनिक थे।
वह ऑस्ट्रेलिया और अन्य देशों की नौसेना के साथ अभ्यास में जुटे थे, दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, फिलीपींस, इंडोनेशिया और पूर्वी तिमोर के लगभग 2,500 कर्मी अभ्यास में हिस्सा ले रहे थे। वहीं प्रशांत क्षेत्र में एक प्रमुख सहयोगी, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया, तेजी से मुखर हो रहे चीन के सामने हाल के वर्षों में सैन्य सहयोग बढ़ा रहे हैं, पिछले महीने बड़े द्विपक्षीय अभ्यास के दौरान चार ऑस्ट्रेलियाई सैनिक मारे गए थे, जब उनका हेलीकॉप्टर क्वींसलैंड के तट के पास समुद्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।
ऑस्प्रे विमान का ट्रैक रिकॉर्ड बहुत ही खराब रहा है, जहाँ पिछले कुछ वर्षों में कई घातक दुर्घटनाओं का शिकार हुआ है। वहीं पिछले साल नॉर्वे में एक ऑस्प्रे दुर्घटाग्रस्त हो गया था, इस हादसे में चार नौसैनिकों की मौत हो गई थी, ऑस्ट्रेलिया के ही उत्तरी तट पर 2017 में एक विमान क्रैश कर गया था, जिसमें तीन नौसैनिक मारे गए।
Also Read: गोलीबारी से फिर दहला अमेरिका, फ्लोरिडा में 3 की मौत, बोस्टन में सात लोग घायल