फेसबुक आपका डेटा इस्तेमाल कर रहा है! जानें इस वायरल मैसेज की सच्चाई

Sandesh Wahak Digital Desk: सोशल मीडिया के सबसे बड़े प्लेटफॉर्म फेसबुक पर एक मैसेज आग की तरह फैल रहा है. बीते एक हफ्ते से भी ज्यादा समय से वायरल हो रहे इस मैसेज में दावा किया जा रहा है कि आपकी फोटो, वीडियो, नाम, मोबाइल नंबर सहित अन्य जरूरी डेटा फेसबुक (मेटा) अपने बिजनेस के लिए इस्तेमाल करने जा रहा है. हालांकि, इस वायरल मैसेज की सच्चाई क्या है? इसको बगैर जाने ही कई यूजर्स इसे खूब शेयर कर रहे हैं. ऐसे में जरूरत है इस खबर के पड़ताल की, तो आइये जानते हैं आखिर इसकी असली हकीकत क्या है?

ये मैसेज हो रहा वायरल

याद रखें कि कल से नया फेसबुक नियम (नया नाम मेटा) शुरू हो रहा है, जहां वे आपकी तस्वीरों का उपयोग कर सकते हैं. मैं फेसबुक या फेसबुक से जुड़ी किसी भी इकाई को अपने अतीत और भविष्य के चित्रों, सूचनाओं, संदेशों या प्रकाशनों का उपयोग करने की अनुमति नहीं देता. इस बयान के साथ, मैं फेसबुक को सूचित करता हूं कि इस प्रोफ़ाइल और/या इसकी सामग्री के आधार पर मेरे खिलाफ खुलासा, प्रतिलिपि, वितरण या कोई अन्य कार्रवाई करना सख्त वर्जित है. निजता का उल्लंघन करने पर कानून द्वारा दंडित किया जा सकता है. यदि आप चाहें तो आप इस संस्करण को कॉपी और पेस्ट कर सकते हैं. यदि आप कम से कम एक बार कोई बयान प्रकाशित नहीं करते हैं तो यह चुपचाप आपकी तस्वीरों के उपयोग की अनुमति देगा. साथ ही आपकी प्रोफ़ाइल और स्थिति अपडेट में मौजूद जानकारी भी साझा ना करें. कॉपी और पेस्ट.

Facebook Viral Message

वायरल मैसेज की सच्चाई

दरअसल, यह पोस्ट पूरी तरह से एक भेड़ चाल का हिस्सा है. किसी को सच्चाई की जानकारी नहीं है. लेकिन, सभी लोग कॉपी-पेस्ट जरूर कर रहे हैं. फेसबुक ने इस तरह का कोई बयान जारी नहीं किया है. इस तरह का पोस्ट पहले भी वायरल हुई थी. साल 2022 में भी यही पोस्ट वायरल हुआ था. सबसे जरूरी बात यह है कि फेसबुक की पॉलिसी पर आपने पहले ही अपनी सहमति दे दी है. बिना सहमति आप फेसबुक को इस्तेमाल ही नहीं कर सकते. यदि आपके किसी डाटा का इस्तेमाल फेसबुक को करना होगा तो वह आपके आदेश का इंतजार नहीं करेगा. एक बात और कि इंटरनेट की दुनिया में इतना समझ लीजिए कि आपका निजी कुछ भी नहीं है जो भी है सार्वजनिक है.

 

Also Read: क्या फिर से लौटेगा Coronavirus? सामने आया नया वेरिएंट, वैक्सीन ले चुके लोगों को भी खतरा!

Get real time updates directly on you device, subscribe now.