गोलीबारी से फिर दहला अमेरिका, फ्लोरिडा में 3 की मौत, बोस्टन में सात लोग घायल
Sandesh Wahak Digital Desk: ताजा खबर अमेरिका से है, जहाँ के फ्लोरिडा में गोलीबारी की घटना सामने आई है। वहीं फ्लोरिडा के जैक्सनविल में हुई फायरिंग की इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है, वहीं बताया जा रहा है कि नस्लीय रूप से प्रेरित किसी हमलावर ने इस घटना को अंजाम दिया है।
दूसरी ओर जवाबी कार्रवाई में वह भी मारा जा चुका है, इसके साथ ही बोस्टन में भी फायरिंग की गई है, जहाँ इस घटना में किसी के मौत की खबर नहीं है लेकिन सात लोग घायल हुए हैं। वहीं फ्लोरिडा के जैक्सनविले में हुई इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई, जहाँ यह घटना जैक्सनविले के डॉलर जनरल स्टोर के पास हुई है।
इसके साथ ही जैक्सनविले शेरिफ टीके वाटर्स ने मीडिया से बातचीत में कहा कि फायरिंग की यह घटना नस्लीय रूप से प्रेरित थी और हमलावर काले लोगों से नफरत करता था। आगे उन्होंने कहा कि श्वेत हमलावर ने हमले के बाद खुद को गोली मार ली, वहीं संदिग्ध हमलावर को गोलीबारी के बाद स्टोर में रोक दिया गया था।
बता दें कि जैक्सनविले पूर्वोत्तर फ्लोरिडा में जॉर्जिया बॉर्डर से लगभग 35 मील दक्षिण में स्थित है, यहाँ डॉलर जनरल स्टोर के पास वाले इलाके में कई सारे चर्च और अपार्टमेंट हैं।