नूंह में धारा 144 हुई लागू, डीजीपी बोले यात्रा की अनुमति नहीं

Sandesh Wahak Digital Desk : नूंह में 28 अगस्त को दोबारा जलाभिषेक यात्रा निकालने के लिए हरियाणा सरकार ने अनुमति नहीं दी है, वहीं कुछ संगठन यात्रा निकालने पर अड़े हैं। वहीं स्थिति को देखते हुए डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने शनिवार को पंजाब, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान व चंडीगढ़ के पुलिस अधिकारियों से बैठक कर आगामी रणनीति पर मंथन किया।

जानकारी के अनुसार नूंह जिला प्रशासन ने विहिप और दूसरे हिंदू संगठनों को यात्रा निकालने की इजाजत नहीं दी है लेकिन संगठन यात्रा निकालने पर अड़े हुए हैं। वहीं इसी को देखते हुए एहतियात कदम उठाए गए हैं। बता दें बजरंग दल और विश्व हिन्दू परिषद ने नल्हड़ में होने वाली ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा को लेकर रणनीति बदल ली है।

वहीं अब प्रदेश के हर जिले में यात्रा निकाली जाएगी, जिनमें नूंह भी शामिल है। वहीं नूंह के नल्हड़ में भारी संख्या में पहुंचने के बजाय हर जिले में लोग निर्धारित स्थल पर शामिल होंगे, जहाँ डीजीपी ने कहा कि नूंह प्रशासन ने 3 से 7 सितंबर तक नूंह में होने वाली जी-20 की बैठक और 31 जुलाई को हुई घटना के बाद कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आयोजकों को अनुमति देने से इन्कार किया है। इसके बावजूद कुछ ऐसे इनपुट हैं कि कुछ संगठन लोगों को 28 अगस्त को नूंह पहुंचने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं।

Also Read: Rajasthan Politics: अमित शाह ने दी अशोक गहलोत को चुनौती, कहा- जरा भी शर्म बची हो तो…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.