Bareilly Crime: दो पक्षों में हिंसक झड़प, जमकर पथराव, 11 आरोपी गिरफ्तार

Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी के बरेली में जिला मुख्यालय से करीब 70 किलोमीटर दूर आंवला थाना क्षेत्र के महमूदापुर गांव में मामूली विवाद को लेकर दो समुदाय के लोगों में हिंसक झड़प हो गई और दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पथराव किये। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हिंदू पक्ष पर जमकर पथराव किया और लाठी डंडे लेकर हमला कर दिया।

आंवला थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) ने बताया कि यह घटना गुरुवार देर शाम की है। उन्होंने कहा कि इस मामले में 11 लोगों को गिरफ्तार कर शुक्रवार को विधिक प्रक्रिया पूरी कर जेल भेज दिया गया है।

नायब तहसीलदार ने बताया कि मस्जिद के पास पकौड़ी-मिठाई की एक दुकान की भट्ठी में बच्चों ने ईंट लगाने के लिए मस्जिद के पास से एक ईंट उठाकर लगा दी थी। इसको लेकर कुछ विवाद हुआ। इस घटना के बाद गांव में तनाव के चलते पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

Bareilly Crime

घटना की जानकारी होते ही मौके पर आंवला और अलीगंज थाने की पुलिस, सीओ, तहसीलदार और नायब तहसीलदार पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में किया। इस मामले में हिंदू पक्ष की ओर से पत्थरबाजों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है।

 

Also Read: Lucknow Crime: कुल्हाड़ी से काटकर ‘अखिलेश यादव’ की हत्या, हिरासत में आरोपी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.