शेयर बाजार में दिखी गिरावट, हफ्ते के आखिरी दिन रही सुस्ती

Sandesh Wahak Digital Desk: आज हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली। जहाँ सेंसेक्स 365 अंक की गिरावट के साथ 64,886 के स्तर पर बंद हुआ, वहीं निफ्टी में 120 अंक की गिरावट रही, यह 19,265 के स्तर पर बंद हुआ। इसके साथ ही सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 23 में गिरावट और 7 में तेजी देखने को मिली है, इसके साथ ही जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के शेयर में लिस्टिंग के बाद आज पांचवे दिन भी लोअर सर्किट लगा।

वहीं 10 बजे से इसके शेयर में उतार-चढ़ाव देखने को मिला, जहाँ लिस्टिंग के बाद पहली बार जियो फाइनेंशियल तेजी के साथ बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर कंपनी का शेयर 3.82% की तेजी के साथ 221 पर बंद हुआ। दूसरी ओर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर कंपनी का शेयर गिरावट के साथ ही बंद हुआ, जहाँ यह 1.69% की गिरावट के साथ 212.25 रुपए पर बंद हुआ।

वहीं 22 अगस्त को BSE पर ये 265 रुपए प्रति शेयर के भाव पर लिस्ट हुआ था, जहाँ NSE पर शेयर 262 रुपए पर लिस्ट हुआ था। इसके साथ ही विष्णु प्रकाश आर पुंगलिया लिमिटेड का IPO पहले दिन 3.81 गुना सब्सक्राइब हुआ, वहीं रिटेल कैटेगरी में यह 4.96 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स 6.29 गुना और क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स 0.05 गुना सब्सक्राइब हुआ।

Also Read: बाजार में छाया चंद्रयान 3, खूब बिक रही इस तरह की राखियां

Get real time updates directly on you device, subscribe now.