पेरिस ओलिंपिक के लिए नीरज चोपड़ा ने किया क्वालीफाई, वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल में भी पहुंचे
Sandesh Wahak Digital Desk: नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में कमाल कर दिया, जहाँ उन्होंने अपने पहले ही थ्रो से दुनिया हिला दी। वहीं बुडापेस्ट में खेली जा रही चैंपियनशिप के क्वालिफिकेशन राउंड में नीरज ने पहले ही थ्रो से कोहराम मचा दिया और फाइनल में एंट्री कर ली है। इतना ही नहीं उन्होंने 2024 पेरिस ओलिंपिक के लिए भी क्वालिफाई कर लिया है, वहीं नीरज के भाले ने क्वालिफिकेशन ने 88.77 मीटर की दूरी नापी है।
The golden arm Neeraj Chopra🎉 #NeerajChopra 🇮🇳 pic.twitter.com/l0aY3VnvOs
— 𝘚𝘸𝘦𝘵𝘩𝘢™ (@Swetha_little_) August 25, 2023
इसके साथ ही टोक्यो ओलिंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट नीरज अब अपने मेडन वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के गोल्ड मेडल से सिर्फ एक कदम ही दूर हैं, वहीं पिछले साल वो गोल्ड जीतने से चूक गए थे इसके साथ ही उन्हें सिल्वर से ही संतोष करना पड़ा था, वहीं अब उनके पास सिल्वर को गोल्ड में बदलने का मौका है।
वहीं रविवार को जवेलियन थ्रो का खिताबी मुकाबला खेला जाएगा, जहाँ क्वालिफिकेशन राउंड में नीरज ग्रुप ए में थे। बता दें कि जहां बाकी के प्लेयर्स का 80 मीटर तक पहुंचना मुश्किल हो रहा था, वहीं नीरज ने पहले ही थ्रो में अपना सीजन बेस्ट प्रदर्शन किया, इसके साथ ही 88.77 मीटर उनका इस सीजन का सबसे बेस्ट प्रदर्शन रहा।
जानकारी के अनुसार नीरज ने जैसे ही भाला फेंका, उनके थ्रो की दूरी देखकर एक बार तो हर किसी की आंखे खुली की खुली रह गई, क्योंकि उनका भाला 90 मीटर के करीब जाता दिख रहा था, मगर भाला 90 मीटर का मार्क क्रॉस नहीं कर पाया। वहीं इसके बावजूद भारत के स्टार खिलाड़ी ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया, नीरज 88.77 मीटर के साथ वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
Also Read: स्टार फुटबॉलर नेमार भारत में खेल सकते हैं मैच, यहाँ खेला जायेगा मुकाबला