वैगनर लड़ाकों की पुतिन को चेतावनी, जल्द लेंगे प्रिगोझिन की मौत का बदला
Sandesh Wahak Digital Desk: वैगनर चीफ येवेगनी प्रिगोझिन की एक विमान दुर्घटना में मौत हो गई है, वहीं उनकी मौत पर कई तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं। जहां नाटो देशों का कहना है कि हमले पहले ही कहा था कि पुतिन से भले ही समझौता हो गया हो, लेकिन प्रिगोझिन की मौत हो सकती है।
दूसरी ओर पुतिन ने भी प्रिगोझिन की मौत पर कहा था कि टैलेंटेड था लेकिन गलती कर गया। इसी बीच प्रिगोझिन की मौत की खबर से वैगनर लड़ाकों में दुख के साथ ही गहरा आक्रोश है, जहाँ गुस्साए लड़ाकों ने पुतिन को चेतावनी दे डाली है। वहीं प्रिगोझिन की मौत की खबर से वैगनर के लड़ाके काफी गुस्से में हैं, जहाँ बताया जा रहा है कि प्रिगोझिन ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को उखाड़ फेंकने के लिए प्लान बी तैयार कर लिया था।
वहीं इस वजह से ही उन्हें मार दिया गया है। दूसरी ओर वैगनर के लड़ाकों ने पुतिन को प्रिगोझिन की मौत का बदला लेने की चेतावनी दी है, उन्होंने पुतिन को चेताया है कि वो हर हाल ही में प्रिगोझिन की मौत का बदला लेकर रहेंगे। वहीं पहली बार पुतिन ने प्रिगोझिन की मौत पर चुप्पी तोड़ी है। जहाँ पुतिन ने कहा कि प्रिगोझिन की मौत पर संवेदनास्वरूप बोलते हुए कहा कि प्रिगोझिन टैलेंटेड था, लेकिन गलती कर गया। आगे उन्होंने कहा कि वे प्रिगोझिन को सन् 1990 के दशक से जानते थे।
Also Read: Nepal: पहाड़ी मार्ग पर बस दुर्घटना, 6 भारतीय श्रद्धालुओं समेत 7 लोगों की मौत