Bihar: मंत्री तेजप्रताप ने वायरल वीडियो में दी प्रतिक्रिया, बोले- शराब के नशे में था युवक
Sandesh Wahak Digital Desk : राजद सुप्रीमो के बड़े बेटे और बिहार सरकार में वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव एक बार फिर से चर्चा में आ गए हैं। वहीं इस बार वह चर्चा की वजह कुछ अलग है, जहाँ तेज प्रताप यादव का एक वीडियो वायरल हो रहा है।
जिसमें वह एक युवक को धक्का देते दिख रहे हैं। दूसरी ओर वीडियो की पड़ताल पर पता चला कि यह युवक कोई नहीं और बल्कि राजद का कार्यकर्ता ही है। तेज प्रताप यादव किस बात से नाराज हुए और इतना जोर का धक्का दे दिया।
इसका खुलासा अब तक नहीं हुआ है। जानकारी के अनुसार वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव, लालू और राबड़ी के साथ दो दिन के गोपालगंज दौरे पर गए थे। जहाँ लालू यादव, राबड़ी और तेज प्रताप यादव के साथ सेलार गांव (राबड़ी देवी का मायका) पहुंचे थे। वहीं यहां लोगों काफी भीड़ उमड़ पड़ी थी और लोग स्वागत में खड़े थे। इसी दौरान तेज प्रताप ने अपने बगल में खड़े शख्स कॉलर पकड़ते हुए धक्का दे दिया, वहीं इस घटना का किसी ने वीडिया बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
दूसरी ओर इस मामले पर मंत्री तेज प्रताप यादव ने प्रतिक्रिया दी है, जहाँ उन्होंने युवक के शराब के नशे में होने की बात कही है।इसके साथ ही उन्होंने इस मामले में FIR भी दर्ज करायी है।
Also Read: आगामी बैठक में I.N.D.I.A. गठबंधन जारी करेगा LOGO, इस नाम पर होगा आधारित