यूपी पुलिस ने लॉन्च किया ऑपरेशन ‘त्रिनेत्र’, अपराध और अपराधी दोनों पर लगेगी लगाम

Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी पुलिस ने ऑपरेशन त्रिनेत्र लॉन्च कर दिया है. इस ऑपरेशन के तहत पूरे राज्य में प्रमुख मार्गों, होटलों, ढाबों, स्कूल, बैंक आदि पर करीब साढ़े तीन लाख सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. इससे अपराध और अपराधी दोनों पर लगाम लगेगी. यूपी के डीजीपी विजय कुमार ने इस ऑपरेशन की सफलता के बारे में जानकारी दी है.

डीजीपी विजय कुमार ने बताया कि ऑपरेशन ‘त्रिनेत्र’ के तहत अब तक हमने साढ़े तीन लाख कैमरे लगाए हैं. अगर कोई अपराधी वारदात के बाद या वारदात से पहले कैमरे में कैद हो जाता है तो उसे पकड़ना काफी आसान हो जाता है. पिछले कुछ दिनों में कई मामलों को 24-36 घंटों के भीतर सुलझा लिया गया, क्योंकि घटना कैमरे में कैद हो गई. इसके बाद पुलिस ने अतिरिक्त सर्विलांस की मदद से आरोपियों को गिरफ्तार किया.

डीजीपी ने बताया कि किसी पुलिस वाले की एक जगह पर 24 घंटे ड्यूटी नहीं लगाई जा सकती है. सिपाही 8 घंटे की ड्यूटी करेगा. लेकिन, कैमरा 24 घंटे ड्यूटी करता है. एक तरह से हम कह सकते हैं कि हमले साढ़े तीन लाख कैमरे नहीं, बल्कि साढ़े तीन लाख पीकेट लगाई हैं, जो 24 घंटे निगरानी करेंगे.

एक स्थानीय मीडिया रिपोर्ट में बताया गया कि 10 जुलाई से लेकर 24 अगस्त, 2023 तक यूपी के करीब एक लाख नब्वे हजार स्थानों पर साढ़े तीन लाख सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में 52 डकैतियां, 17 हत्या के मामले, 12 किडनैपिंग केस समेत कई मामले सिर्फ सीसीटीवी कैमरों से ही खुले हैं.

 

Also Read: Lucknow: ट्रेन पकड़ने के लिए लेट हुए मंत्री तो रेलवे प्लेटफॉर्म में घुसा दी कार, वीडियो वायरल

Get real time updates directly on you device, subscribe now.