Video: तेज प्रताप यादव ने अपने ही कार्यकर्ता को गला दबाकर दिया धक्का, BJP ने कसा तंज
Sandesh Wahak Digital Desk: बिहार के पूर्व सीएम और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पिछले दिनों दो दशक बाद परिवार के साथ अपनी ससुराल सेलार कला पहुंचे थे. इसी बीच उनके बड़े बेटे और मौजूदा महागठबंधन सरकार में वन और पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव की दबंगई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
वीडियो में तेज प्रताप ने भीड़ में खड़े एक युवक का किसी बात पर नाराज होकर गला दबाया और उसे धक्का दे दिया. वहीं, बीजेपी आईटी सेल के सह प्रभारी राहुल झा ने एक्स (ट्विटर) पर ये वीडियो पोस्ट किया है और उन पर तंज कसा है.
राहुल झा ने अपने ऑफिसियल एक्स हैंडल से वीडियो पोस्ट किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा कि ‘जो दिख रहे हैं वो लालू जी के सुपुत्र तेज प्रताप यादव हैं. देखिए कैसे गला दबा कर धक्का दे रहे हैं तेज प्रताप अपने ही एक शुभचिंतक को. सोचिए जो व्यक्ति अपने कार्यकर्ता के साथ ऐसा कर सकता है वो बांकियों के साथ क्या करता होगा?’
#बिहार :
जो दिख रहे हैं वो लालू जी के सुपुत्र तेज प्रताप यादव हैं । देखिए कैसे गला दबा कर धक्का दे रहे हैं तेज प्रताप अपने ही एक शुभचिंतक को ।सोचिए जो व्यक्ति अपने कार्यकर्ता के साथ ऐसा कर सकता है वो बांकियों के साथ क्या करता होगा ?@blsanthosh pic.twitter.com/o3hZF8PtDl
— Rahul Jha (@JhaRahul_Bihar) August 24, 2023
बता दें कि तेज प्रताप ने जिसका गला दबाकर धक्का दिया, वो उनकी पार्टी आरजेडी का कार्यकर्ता है. उसका नाम सुमंत यादव है. बताया जा रहा है कि वह लालू यादव के साले साधु यादव के कहने पर सेलार कला गांव पहुंचा था. वह व्यवस्था का काम संभाल रहा था, ताकि लालू प्रसाद और उनके परिवार को कोई परेशानी न हो.
Also Read: ‘बंगाल को चाहिए योगी आदित्यनाथ जैसा व्यक्ति…’, कानून व्यवस्था को लेकर बोले बीजेपी नेता