विश्वकप क्वालीफायर में मलेशिया के खिलाफ आगाज करेगा भारत, देखने को मिल सकता है कड़ा मुकाबला

Sandesh Wahak Digital Desk: भारतीय टीम ओमान के सालाला में होने वाले महिला एशियाई हॉकी 5 विश्व कप क्वालीफायर में शुक्रवार को मलेशिया के खिलाफ पहला मैच खेलेगी। जहाँ भारत को एलीट पूल में जापान, मलेशिया और थाईलैंड के साथ रखा गया है। वहीं चैलेंजर्स पूल में हांगकांग चीन, चीनी ताइपै, इंडोनेशिया, बांग्लादेश, ईरान और ओमान हैं।

बता दें भारतीय टीम की अगुवाई नवजोत कौर करेंगी, जहाँ एलीट ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। दूसरी ओर मलेशिया के बाद भारत को शनिवार को जापान से और रविवार को थाईलैंड से खेलना है। वहीं भारत की कोच सौंदर्या येंडाला ने टीम की रवानगी से पहले कहा हमें इस टूर्नामेंट का बेताबी से इंतजार है।

जिसकी तैयारी के लिये हमने काफी मेहनत की है, जहाँ हम पूरे टूर्नामेंट में अच्छा खेलना चाहते हैं और उम्मीद है कि हमारी मेहनत रंग लायेगी वहीं कप्तान नवजोत ने कहा कि हमें पूल में कुछ मजबूत टीमों का सामना करना है लेकिन हम पूरी तैयारी से आये हैं। हमें पदक जीतने का यकीन है।

Also Read: ICC Rankings: इस भारतीय क्रिकेटर ने लगायी लंबी छलांग, जान लें हाल का अपडेट

Get real time updates directly on you device, subscribe now.