NDA में शामिल हो सकते हैं जयंत चौधरी! अनुप्रिया पटेल ने कहा- ‘सभी का स्वागत’

Sandesh Wahak Digital Desk : लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी राजनीति दलों ने जोर-शोर से तैयारियां शुरू कर दी है। ऐसे में बीजेपी मुख्य विपक्ष दल सपा के सहयोगी दलों को अपने खेमे में लाने की पूरी कोशिश कर रही है। समाजवादी पार्टी के साथ रालोद के गठबंधन को तोड़ने के लिए बीजेपी नेता जयंत चौधरी को एनडीए में शामिल होने का ऑफर दे रहे हैं।

ऐसे में NDA में शामिल अपना दल (एस) की प्रमुख और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने राष्ट्रीय लोक दल को लेकर बड़ा बयान दिया है। जिससे I.N.D.I.A. गठबंधन की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। अनुप्रिया पटेल ने रालोद को NDA गठबंधन में शामिल होने का ऑफर दे लिया है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि RLD से लेकर तमाम दल जो एनडीए गठबंधन से जुड़ना चाहते हैं, सभी का स्वागत है।

अनुप्रिया पटेल ने कहा, ‘मुझे लगता है कि सभी साथ आकर जो हमने 2027 तक भारत को विकसित देश बनाने का सपना देखा है उसको मिलकर पूरा करना है’। गौरतलब है कि राष्ट्रीय लोक दल के NDA गठबंधन में शामिल होने की चर्चा पिछले कई दिनों से जारी है। हालांकि रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी NDA के साथ गठबंधन की खबरों का खंडन कर चुके हैं।

केंद्रीय मंत्री ने इसके साथ यह भी दावा किया कि लोकसभा चुनाव में NDA गठबंधन पूर्ण बहुमत के साथ तीसरी बार भारी मतों से जीत हासिल करेगा। इसी के साथ ही बीजेपी नेता विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष गठबंधन I.N.D.I.A. हताश और निराश लोगों का गठबंधन है।

Also Read : UP Politics: लंबे समय के बाद सतीश चंद्र मिश्रा ने किया ट्वीट, ‘संकल्प यात्रा’ में आकाश…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.