‘वो यादव समुदाय से है लेकिन…’ जूता कांड पर आया स्वामी प्रसाद मौर्या का बयान
Sandesh Wahak Digital Desk: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और अन्य पिछड़ा वर्ग के प्रमुख नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पर लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में सोमवार को ओबीसी महासम्मेलन के दौरान जूता फेंकने की घटना हुई. इस मामले पर अब स्वामी प्रसाद का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि जूता फेंकने वाला शख्स भाजपा का कार्यकर्ता है.
सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि ‘वह एक भाजपा कार्यकर्ता हैं. वह यादव समुदाय से है, लेकिन वह एक भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता हैं. ऐसे लोग कानून के शासन के लिए कलंक हैं और यही कारण है कि राज्य की कानून-व्यवस्था जर्जर है.’
जाति जनगणना को लेकर उन्होंने कहा कि ‘जाति जनगणना कोई नई बात नहीं है. आज सरकार पिछड़ों के वोट तो चाहती है लेकिन उन्हें आरक्षण नहीं देना चाहती. इसलिए, वे जाति जनगणना की सुविधा नहीं दे रहे हैं. हम सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के बयान का स्वागत करते हैं. अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि अगर बीजेपी जाति जनगणना की सुविधा नहीं देती है, तो सपा जब भी सत्ता में आएगी, ऐसा करेगी.’
#WATCH | On a shoe being thrown at him during a party event earlier today, Samajwadi Party (SP) leader Swami Prasad Maurya says, "He is a BJP worker. He belongs to the Yadav community but he is a BJP office bearer and worker…Such people are a blot to the rule of the law and… pic.twitter.com/aTKqRlvTLJ
— ANI (@ANI) August 21, 2023
बता दें कि स्वामी प्रसाद मौर्या ओबीसी महासम्मेलन कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे. इस दौरान स्वामी प्रसाद को निशाना बनाकर वकील की ड्रेस में आये आरोपी शख्स ने उनके ऊपर जूता फेंका. इसके बाद उनके समर्थकों ने आरोपी को पकड़कर पिटाई शुरू कर दी. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है.
Also Read: Lucknow: स्वामी प्रसाद मौर्य पर शख्स ने फेंका जूता, समर्थकों ने लात-घूंसे और बेल्ट से जमकर पीटा