‘…तब से हमारी दोस्ती जारी है’, अखिलेश यादव से मिलने पर रजनीकांत ने साझा किया ये किस्सा
Sandesh Wahak Digital Desk : साउथ के सुपर स्टार रजनीकांत ने रविवार को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से यहां उनके आवास पर मुलाकात की। रजनीकांत ने इससे एक दिन पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात की थी।
सपा प्रमुख से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत में 72 वर्षीय रजनीकांत ने कहा, “नौ साल पहले मैं मुंबई में एक समारोह में अखिलेश यादव से मिला था। तब से हमारी दोस्ती जारी है और हम फोन पर बात करते हैं।’
अभिनेता ने कहा, ‘ मैं पांच साल पहले यहां एक शूटिंग के लिए आया था। उस समय अखिलेश (यहां) नहीं थे और मैं उनसे नहीं मिल सका था। वह अभी यहां हैं और मैंने उनसे मुलाकात की।’
उन्होंने यह भी कहा कि शनिवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनकी मुलाकात काफी अच्छी रही। वहीं, अखिलेश यादव ने ट्विटर पर सुपर स्टार रजनीकांत के साथ मुलाकात की तस्वीरें साझा कीं। एक तस्वीर में वह रजनीकांत के साथ गले मिल रहे हैं।
जब दिल मिलते हैं तो लोग गले मिलते हैं।
मैसूर में इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान पर्दे पर रजनीकांत जी को देखकर जितनी ख़ुशी होती थी वो आज भी बरकरार है। हम 9 साल पहले व्यक्तिगत रूप से मिले और तब से दोस्ती है… pic.twitter.com/e9KZrc5mNH
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) August 20, 2023
जब दिल मिलते हैं तो लोग गले मिलते
पूर्व मुख्यमंत्री ने यह तस्वीर साझा करते हुए लिखा,“जब दिल मिलते हैं तो लोग गले मिलते हैं। मैसूर में इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान पर्दे पर रजनीकांत जी को देखकर जितनी ख़ुशी होती थी वो आज भी बरकरार है। हम नौ साल पहले व्यक्तिगत रूप से मिले और तब से दोस्ती है…।”
सिनेमाघरों में 10 अगस्त को रिलीज़ हुई अपनी फिल्म ‘जेलर’ के प्रचार के सिलसिले में शुक्रवार को रजनीकांत लखनऊ पहुंचे। शनिवार को उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की और पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया।
इसके पहले शनिवार दोपहर में उन्होंने उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के साथ यहां शहीद पथ स्थित एक मॉल में अपनी फिल्म ‘जेलर’ देखी।
Also Read : Scholarship Scam: यूपी में 44 फीसदी फर्जी संस्थानों को छात्रवृत्ति, CBI करेगी जांच