‘यहां लोग कहते हैं कि चीन की सेना ने छीनी जमीन’, लद्दाख को लेकर राहुल गांधी का बड़ा दावा
Sandesh Wahak Digital Desk : लद्दाख के दौरे पर आए राहुल गांधी यहां अलग-अलग इलाकों का दौरा किया। इस दौरान राहुल गांधी ने स्थानीय लोगों से बात भी की। तो वहीं मीडिया से बात करते हुए राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर भी जोरदार हमला बोला।
राहुल गांधी ने कहा कि यहां चिंता की बात है कि चीन ने जमीन छीन ली है। लोगों का कहना है कि चीन की सेना इलाके में घुस आई है। उनकी चरगाह जमीन भी छीन ली है, लेकिन पीएम मोदी कह रहे हैं कि एक इंच भी जमीन छीनी नहीं गई है। लेकिन ये सच नहीं है, आप यहां किसी से भी पूछ सकते हैं।
कांग्रेस नेता राहुल ने लद्दाख को लेकर क्या कहा?
राहुल गांधी ने अपने लद्दाख दौरे के दौरान वहां के स्थानीय लोगों से बात भी की। उन्होंने बताया कि लद्दाख के लोगों की बहुत सारी शिकायतें हैं, वे उस दर्जे से खुश नहीं हैं जो उन्हें दिया गया है। लद्दाख के लोग प्रतिनिधित्व चाहते हैं और यहां पर बेरोजगारी की समस्या है। राहुल गांधी ने आगे कहा, “लोग कह रहे हैं कि राज्य को नौकरशाही से नहीं बल्कि जनता की आवाज से चलना चाहिए।”
पापा, आपकी आंखों में भारत के लिए जो सपने थे, इन अनमोल यादों से छलकते हैं।
आपके निशान मेरा रास्ता हैं – हर हिंदुस्तानी के संघर्षों और सपनों को समझ रहा हूं, भारत मां की आवाज़ सुन रहा हूं। pic.twitter.com/VqkbxoPP7l
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 20, 2023
राहुल ने अपने पिता को अर्पित की श्रद्धांजलि
आज पूर्व प्रधानमंत्री स्व.श्री राजीव गांधी की जयंती है। इस दौरान पैंगोंग झील के तट पर राजीव गांधी की फोटो लगाकर श्रद्धांजलि देने के लिए प्रार्थना सभा आयोजित की गई थी। इस दौरान राहुल गांधी ने अपने पिता को याद किया और भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। राहुल ने कहा कि उनके पिता हमेशा कहते थे कि ये पैंगोंग झील खूबसूरत स्थानों में से एक है। सोनिया गांधी भी पूर्व पीएम राजीव गांधी को श्रद्धांजलि देने पहुंची।
उनके साथ प्रियंका गांधी, रॉबर्ट वाड्रा और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी राजीव गांधी को श्रद्धासुमन अर्पित किए। खरगे ने इस मौके पर कहा कि राजीव गांधी भारत के महान सपूत थे। वह एक ऐसे नेता थे जिन्होंने लाखों भारतीयों में आशा जगाई।
Also Read : MP Assembly Election : आज शाह जारी करेंगे शिवराज सरकार का ‘रिपोर्ट कार्ड’