UP: 9 IPS अधिकारी के कार्यक्षेत्र में फेरबदल, कानपुर के नये पुलिस आयुक्त बने आरके स्वर्णकार
Sandesh Wahak Digital Desk : यूपी सरकार ने शनिवार को आईपीएस के 9 अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल करते हुए कानपुर नगर पुलिस में नये आयुक्त एवं आगरा जोन में अपर पुलिस महानिदेशक की तैनाती की है।
अपर पुलिस महानिदेशक (कार्मिक) राजा श्रीवास्तव की ओर से जारी की गयी तबादला सूची में कानपुर पुलिस आयुक्तालय के आयुक्त बी पी जोगदंड को एडीजी, महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन (1090) लखनऊ, आगरा जोन के एडीजी राजीव कृष्ण को एडीजी सतर्कता अधिष्ठान जबकि एडीजी यातायात सड़क सुरक्षा और 1090, अनुपम कुलश्रेष्ठ को एडीजी, आगरा जोन का दायित्व सौंपा गया है।
भारतीय पुलिस सेवा के 1996 बैच के अधिकारी और एडीजी (पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड) के पद पर तैनात आर के स्वर्णकार को कानपुर नगर के पुलिस आयुक्त की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। तकनीकी सेवाएं के एडीजी मोहित अग्रवाल को इसी पद पर आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) का दायित्व दिया गया है।
एटीएस के एडीजी नवीन अरोरा को एडीजी तकनीकी सेवाएं, गृह सचिव बीडी पॉल्सन को एडीजी यातायात एवं सड़क सुरक्षा, पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) कानून-व्यवस्था डॉक्टर संजीव गुप्ता को गृह सचिव, उप्र तथा पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) सतर्कता अधिष्ठान एल आर कुमार को डीआईजी कानून-व्यवस्था के पद पर तैनात किया गया है।
Also Read : यूपी में 50 हजार युवाओं को मिलेगा पॉलीटेक्निक में प्रवेश, 10 फीसदी EWS कोटा भी होगा लागू