BYJU’s से फिर से 400 लोगों की छुट्टी, लगातार चल रही तलवार

Sandesh Wahak Digital Desk: एडुटेक स्टार्टअप बायजूस में चल रही छंटनियों का दौर अब थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। बता दें कंपनी ने एक बार फिर से करीब 400 और लोगों को नौकरी से निकाल दिया है, वहीं इस बार परफॉर्मेंस रिव्यू की आड़ में लोगों को नौकरी से निकाला गया है। वहीं कंपनी की ओर से इन एम्पलॉइज को फाइनल सेटलमेंट के लिए सिर्फ 2 महीने की सैलरी ऑफर की गई है, बता दें बायजूस में इस बार ये छंटनी मेंटरिंग (टीचिंग स्टाफ) और प्रोडक्ट एक्सपर्ट डिवीजन में हुई है।

वहीं कंपनी ने इन एम्प्लॉइज को जुलाई में परफॉर्मेंस रिव्यू के तहत रखा था, जिसके बाद 17 अगस्त को कंपनी ने इन सभी एम्प्लॉइज से अपना इस्तीफा देने को कहा है। वहीं बायजूस ने छंटनी की पुष्टि की है, जहाँ उसने सिर्फ 100 लोगों को नौकरी से निकाले जाने की बात कही है। बता दें कंपनी का कहना है कि इन एम्प्लॉइज को परफॉर्मेंस इंप्रूवमेंट प्लान के तहत रखा गया था, यह सभी कंपनी की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे है।

इसलिए उचित प्रक्रिया का पालन किया जा रहा है, यह छंटनी पूरी तरह परफॉर्मेंस बेस्ड है, इसका कॉस्ट कटिंग से कोई लेना देना नहीं है। बता दें कंपनी की ओर से एम्प्लॉइज को खुद से इस्तीफा देने के लिए कहा गया है, जहाँ फाइनल सेटलमेंट के तौर पर उन्हें अगस्त और सितंबर की सैलरी ऑफर की गई है।

वहीं जिन एम्प्लॉइज ने इस्तीफा देने से मना कर दिया, उन्हें टर्मिनेट कर दिया गया है और उन्हें 17 अगस्त तक ही सैलरी दी गई है। इसके साथ ही कंपनी के एचआर डिपार्टमेंट की ओर से भेजे गए ई-मेल में फाइनल सेटलमेंट की रकम 90 दिन के अंदर सेटल करने की बात कही गई है।

Also Read: टाटा ने Caratlane को खरीदा, इतने करोड़ में तय हुआ सौदा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.