Asia Cup 2023 के कमेंट्री पैनल से रमीज रजा हुये बाहर, पाक को लगा झटका
Sandesh Wahak Digital Desk: कुछ महीने पहले तक टीम इंडिया के पाकिस्तान ना जाने पर एशिया कप से हटने की धमकी देने वाले रमीज राजा अब खुद ही टूर्नामेंट के कमेंट्री पैनल से बाहर हो गए हैं। वहीं टूर्नामेंट ने कमेंट्री पैनल का ऐलान किया है, जिसमें रवि शास्त्री, वसीम अकरम, गौतम गंभीर, एंडी फ्लॉवर सहित कई दिग्गज खिलाड़ी नजर आएंगे, मगर दिग्गजों से भरी इस लिस्ट से रमीज राजा का नाम गायब हो गया है।
बता दें 30 अगस्त से एशिया कप का आगाज होगा, जहाँ ओपनिंग मुकाबला पाकिस्तान और क्वालिफायर नेपाल के बीच मुल्तान में खेला जाएगा। इसके साथ ही टीम इंडिया 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ श्रीलंका में अपना पहला मैच खेलेगी। वहीं टीम इंडिया के सभी मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे, इसके पहले पूरा टूर्नामेंट पहले पाकिस्तान में खेला जाना था, मगर भारत ने पाकिस्तान का दौरा करने से साफ मना कर दिया था, जिसके बाद श्रीलंका को जॉइंट होस्ट बनाया गया था। जानकारी के अनुसार मेजबानी को किसी भी तरह पाकिस्तान के पास ही बरकरार रखने के लिए रमीज राजा ने हर संभव कोशिश की थी, जहाँ वह धमकाने पर भी उतर आये थे।
इसके साथ ही उन्होंने तो खुलेआम धमकी तक दे डाली थी, वहीं रमीज उस समय पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष थे। इसके साथ ही बतौर पीसीबी अध्यक्ष उन्होंने तो यहां तक कह दिया था कि अगर उनसे मेजबानी छीनी जाती है तो पाकिस्तान की टीम टूर्नामेंट से हट जाएगी। इसके बाद रमीज राजा ने तो यहां तक कह दिया था कि अगर टीम इंडिया उनके देश का दौरा नहीं करती है तो उनकी टीम भी वर्ल्ड कप के लिए भारत नहीं जाएंगी, जिसके बाद रमीज राजा को अपनी अध्यक्ष पद की कुर्सी भी गंवानी पड़ी थी।
Also Read: ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, मिचेल स्टार्क और स्टीव स्मिथ हुए टीम से बाहर