Bihar: पत्रकार विमल यादव की हत्या पर CM नीतीश ने जताया दुख, कार्रवाई के दिए निर्देश

Sandesh Wahak Digital Desk: बिहार के अररिया में शुक्रवार को पत्रकार विमल कुमार यादव की हत्या हुई है. इस घटना पर सीएम नीतीश कुमार ने दुख जताया है. उन्होंने कहा कि पूरे मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है और अधिकारियों को कार्रवाई के जरूरी निर्देश दिए गए हैं. सीएम नीतीश ने कहा कि यह बड़े ही दुःख की बात है. इसकी जानकारी मिलते ही अधिकारियों को पूरे मामले को देखने के लिए कहा गया है कि कैसे किसी पत्रकार की हत्या हुई है? मैंने तुरंत अधिकारियों को कार्रवाई का निर्देश दिया है और संबंधित अधिकारी उसे देख रहे हैं.

बता दें कि अररिया में रानीगंज के प्रेम नगर स्थित घर में घुसकर में शुक्रवार की तड़के सुबह 04:00 बजे पत्रकार विमल कुमार यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई. विमल दैनिक जागरण अखबार में रिपोर्टर थे. चार लोगों की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने विमल यादव के घर पहुंचकर उन्हें बाहर बुलाया और सीने में ताबड़तोड़ गोलियां दाग दीं. इस हत्याकांड को अंजाम देने के बाद अपराधी बड़े ही आराम से निकल गए.

Journalist Vimal Kumar Yadav

इस मामले की मॉनिटरिंग खुद अररिया के एसपी अशोक कुमार सिंह कर रहे हैं. वहीं, अररिया में पत्रकार की हत्या पर बिहार श्रमजीवी पत्रकार संघ, पटना के सदस्यों ने विरोध प्रदर्शन किया. पत्रकारों की सुरक्षा की गारंटी की मांग बिहार सरकार से की. पत्रकार संघ ने एसपी को 24 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए अपराधियों के गिरफ़्तारी और रानीगंज थानेदार को निलंबित करने की मांग की है.

जानकारी के अनुसार, अपराधियों ने साल 2019 में पत्रकार विमल के छोटे भाई शशिभूषण यादव उर्फ गब्बू की हत्या कर दी थी. वह सरपंच थे. पत्रकार विमल उस केस में गवाह थे. इसी केस में गवाह होने को लेकर सुपौल जेल से उनको फोन पर धमकी दी जा रही थी. आशंका जताई जा रही है कि गवाह होने के मामले में उनकी हत्या हुई है. हालांकि, इस मामले में अभी ट्रायल चल रहा है, जिसकी सुनवाई 19 अगस्त को होने वाली है.

 

Also Read: Bihar: गवाही वापस न लेने पर पत्रकार की गोली मारकर हत्या, घटना से सनसनी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.