ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, मिचेल स्टार्क और स्टीव स्मिथ हुए टीम से बाहर
Sandesh Wahak Digital Desk: वनडे विश्व कप-2023 के लिए इन दिनों पूरी दुनिया की टीमें अपनी-अपनी तैयारी में जुटी हैं, वहीं अब इसके शुरू होने में 50 दिन से भी कम बचे हैं। वहीं इस बीच ऑस्ट्रेलियाई टीम को साउथ अफ्रीका के टूर पर जाना है, इसी बीच खबर आ रही है कि टीम के दो बड़े खिलाड़ी स्टीव स्मिथ और मिचेल स्टार्क इस सीरीज से बाहर हो गए हैं। जानकारी के अनुसार यह दोनों चोटिल हैं, लेकिन उनकी चोंटे कितनी गंभीर है, इसका खुलासा नहीं हो पाया है।
दूसरी ओर यह ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए बड़ा झटका है, इसी बीच क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने यह भी साफ कर दिया है कि इस दौरे पर टीम की कमान मिचेल मार्श संभालते हुए नजर आएंगे। वहीं स्टीव स्मिथ और मिशेल स्टार्क चोटों के कारण ऑस्ट्रेलिया के दक्षिण अफ्रीका दौरे से बाहर हो गए हैं, दूसरी ओर उम्मीद है जताई जा रही है कि वह भारत में होने वाले वनडे विश्व कप के लिए पूरी तरह फिट हो जाएंगे।
पैट कमिंस ने पहले ही कहा था कि फ्रैक्चर वाली कलाई से उबरने के कारण वे साउथ अफ्रीका के दौरे पर नहीं जाएंगे, इसके साथ ही मिचेल मार्श साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे। बता दें स्टीव स्मिथ अपनी बायीं कलाई में टेंडन की चोट से जूझ रहे हैं जिसके कारण वह अगले चार सप्ताह तक खेल से दूर रहेंगे। वहीं यह साफ नहीं है कि स्मिथ कितने समय से चोट से जूझ रहे हैं, उन्हें चौथे एशेज टेस्ट से पहले नेट्स पर इलाज कराते हुए देखा गया था।
Also Read: IND vs IRE: पहले T-20 पर बारिश का खतरा, जानें मैच से जुड़े अपडेट्स