अमेरिका में चुनाव के लिए शुरू हो रही डिबेट, मैदान में उतरे डोनाल्ड ट्रंप
Sandesh Wahak Digital Desk: अमेरिका में अगले साल होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से पहले सरगर्मी बढ़ने लगी है, ऐसे में यह हफ्ता काफी अहम है। जहाँ रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवारी के लिए पहली डिबेट 23 अगस्त से शुरू हो रही है, वहीं अभी सत्ता में डेमोक्रेट पार्टी है और जो बाइडेन देश के राष्ट्रपति हैं लेकिन रिपब्लिकन पार्टी की ओर से उन्हें कड़ी टक्कर मिल रही है क्योंकि अब खुद पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मैदान में उतर चुके हैं।
बता दें अमेरिका में अगले साल नवंबर में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होंगे, वहीं उसके पहले दोनों पार्टियों के अपने स्तर पर चुनाव होने हैं जिसमें राष्ट्रपति के उम्मीदवार तय किए जाएंगे। इसके साथ ही 23 अगस्त से रिपब्लिकन पार्टी की डिबेट शुरू हो रही है, जिसे फॉक्स न्यूज़ द्वारा आयोजित किया जा रहा है। इसके साथ ही इस डिबेट में रिपब्लिकन पार्टी के वो नेता शामिल होंगे, जो खुद को बतौर राष्ट्रपति उम्मीदवार प्रोजेक्ट कर रहे हैं।
इसमें डोनाल्ड ट्रंप, निकी हेली, डग बर्गम, क्रिस क्रिस्टी, माइक पेंस जैसे नेता शामिल होंगे, इसके साथ ही रिपब्लिकन पार्टी के प्राइमेरी सेशन में 6 हफ्ते से अधिक का वक्त बचा है, उससे पहले अलग-अलग चैनल पर बहस की जाएंगी। बता दें रिपब्लिकन पार्टी की ओर से किसी भी उम्मीदवार के टीवी डिबेट में हिस्सा लेने के लिए उसके पास अपने राज्य का एक फीसदी सपोर्ट, 40 हजार से अधिक लोगों का डोनेशन और उम्मीदवारी के लिए समर्थन होना जरूरी है, ऐसे में सब इसी के लिए जुटे हुए हैं।