IND vs IRE: पहले दो मैचों के सभी टिकट बिके, कल होगा पहला मुकाबला
Sandesh Wahak Digital Desk: भारत में क्रिकेट की पॉपुलरिटी से हर कोई परिचित है, इतना ही नहीं भारतीय क्रिकेट फैंस भी दुनिया के हर कोने में मिल जाते हैं। वहीं जहां भी टीम इंडिया जाती है वहां भी पूरी तरह भारतीय क्रिकेट फैंस का सपोर्ट देखने को मिलता है। दूसरी ओर ऐसे में टीम इंडिया 18 अगस्त से आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी।
🎟️ TICKETS AND HOSPITALITY
Don't miss out:
➡️ General admission tickets on 20 and 23 August
➡️ Hospitality packages on 18, 20 and 23 AugustBuy now: https://t.co/r5l3ODnEpp #BackingGreen ☘️🏏 pic.twitter.com/VBrmAt7Rp0
— Cricket Ireland (@cricketireland) July 28, 2023
बता दें भारतीय क्रिकेट टीम का यह तीसरा आयरलैंड का दौरा है, इसके पहले दोनों बार टीम ने यहां दो-दो मैचों की टी20 सीरीज खेली थी। जानकारी के अनुसार इस बार भारतीय टीम तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। जहाँ जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में युवा खिलाड़ियों का यहां टेस्ट देखने को मिलेगा, दूसरी ओर भारतीय टीम को यहां देखने के लिए आयरलैंड के क्रिकेट फैंस काफी उत्सुक हैं।
जिससे पता चलता है कि पहले दोनों टी-20 मैचों के सभी टिकट बिक चुके हैं, जिसके कारण आयरलैंड क्रिकेट बोर्ड की चांदी हो गई है। वहीं क्रिकेट आयरलैंड ने अपनी वेबसाइट पर इसकी जानकारी दी है, इसके साथ ही बोर्ड ने लिखा कि भारत और आयरलैंड के बीच पहले दोनों टी-20 मैचों के सभी टिकट बिक गए हैं और तीसरे मैच के टिकट तेजी से बिक रहे हैं। दूसरी ओर इस दौरे का पहला मुकाबला कल के दिन खेला जाना है, जिसके लिए दोनों टीम तैयारी में जुटी हैं।
Also Read: बेन स्टोक्स ने वापस लिया अपना संन्यास, वर्ल्डकप के लिए इंग्लैण्ड टीम का हुआ ऐलान