पूर्व कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने मुसलमानों को लेकर दिया बड़ा बयान

Sandesh Wahak Digital Desk: कांग्रेस के पूर्व नेता, जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम और डेमोक्रेटिव प्रोग्रेसिव पार्टी के प्रमुख गुलाम नबी आजाद ने मुसलमानों को लेकर बड़ा बयान दिया है. जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में जम्मू-कश्मीर के लोगों से गुलाम नबी कह रहे हैं कि हिंदू धर्म इस्लाम से पुराना है और सभी मुसलमान पहले हिंदू ही थे. वायरल हो रहा यह वीडियो जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले का है. बीते 9 अगस्त को गुलाम नबी आजाद यहां भाषण देने पहुंचे थे.

वायरल वीडियो में गुलाम नबी आजाद कहते हुए नजर आ रहे हैं कि ‘इस्लाम का जन्म 1500 साल पहले हुआ. भारत में कोई भी बाहरी नहीं है. हम सभी इस देश के हैं. भारत के मुसलमान मूल रूप से हिंदू थे. जो बाद में कनवर्ट हो गए. कश्मीर में 600 साल पहले केवल कश्मीरी पंडित थे, फिर कई लोग कनवर्ट होकर मुसलमान बन गए.’

इस दौरान आजाद ने लोगों से भाईचारा, शांति और एकता बनाए रखने का आग्रह करते हुए कहा कि ‘धर्म को राजनीति के साथ नहीं जोड़ा जाना चाहिए. लोगों को धर्म के नाम पर वोट नहीं देना चाहिए. हम बाहर से नहीं आए हैं. इसी मिट्टी की पैदावार हैं. इस मिट्टी में ही खाक होना है. बीजेपी के किसी नेता ने रहा कि कोई बाहर से आया है, कोई अंदर से आया है. मैंने उनसे कहा कि अंदर-बाहर से कोई नहीं आया है. हिंदुओं में जलाया जाता है. इसके बाद अवशेष दरिया (नदी) में डाल देते हैं. वह पानी अलग-अलग जगह जाता है. खेतों में भी जाता है यानी हमारे पेट में चला जाता है.’

आजाद ने कहा कि ‘इसी तरह मुसलमान अपने मृतकों को दफनाते हैं और जो अंततः मिट्टी में मिल जाते हैं. हिंदू और मुस्लिम दोनों अंततः मिट्टी में लौट आएंगे और यह सब राजनीति है. राजनीति में धर्म का सहारा लेने वाले कमजोर होते हैं. राजनीति से धर्म का कोई सरोकार नहीं है. लोगों को धर्म के नाम पर वोट नहीं लेना चाहिए.’

कांग्रेस के पूर्व नेता ने आगे कहा कि अगर कोई धर्म के नाम पर वोट लेता है तो यह देश की प्रगति में बाधा डालता है और नफरत फैलाता है. हमारी पार्टी में धर्म का कोई स्थान नहीं है. आजाद ने लोगों से अपील की है कि हमें अपने राज्य के विकास के लिए एक साथ आना चाहिए.

 

Also Read: ‘भारत तेरे टुकड़े होंगे…’ का नारा लगाने वाली लड़की ने की मोदी सरकार की तारीफ, कभी कट्टर आलोचक थीं शेहला रशीद

Get real time updates directly on you device, subscribe now.