UP: 11 महीने के मासूम को कुत्ते ने नोंचकर मार डाला, गांव में दहशत का माहौल

Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी के देवरिया से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. यहां पर चारपाई पर सो रहे 11 माह के मासूम को एक कुत्ता खेत में लेकर चला गया और नोंचकर उसे मार डाला. कुछ देर बाद उसने बच्चे को खेत में छोड़ दिया. इस हृदयविदारक घटना के बाद बच्चे के माता-पिता बदहवास हैं. वहीं, इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है. स्थानीय लोग आवारा कुत्तों के आतंक से डरे हुए हैं.

पूरा मामला भटनी थाना क्षेत्र के उसका गांव का है. यहां पर विशाल सिंह अंडा फार्म चलाते हैं. अंडा फार्म पर कन्नौज के रहने वाले नीरज कुमार अपनी पत्नी किरन व बच्चे के साथ रहकर दो महीने से मजदूरी करते हैं. बीते मंगलवार की शाम नीरज व उनकी पत्नी किरन करीब 11 माह के बेटे लल्ला को चारपाई पर लिटाकर फार्म का काम कर रहे थे. तभी एक कुत्ता आया और मासूम को चारपाई से उठा लिया. बच्चे के रोने की आवाज सुनकर वो दोनों कुत्ते के पीछे भागने लगे. तभी एक कुत्ता बच्चे को लेकर खेत में चला गया और नोंच-नोंच कर मार डाला.

आनन-फानन में माता-पिता अपने बच्चे को लेकर सीएचसी पहुंचे, यहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद माता-पिता सदमे में हैं. इकलौते बेटे की मौत के बाद दोनों दुःखी मन से रात में ही कन्नौज अपने गांव के लिए रवाना हो गए.

‘उसका गांव में कुत्ते के काटने से मासूम की मौत होने की जानकारी मिली है. परिजन अपने घर चले गए हैं. अगर मामले में तहरीर मिलती है तो जांच की जाएगी. जबकि फार्म मालिक विशाल सिंह ने बताया कि दो महीने पूर्व ही कन्नौज के रहने वाला दंपति अंडा फार्म पर कार्य करने आए थे. मंगलवार को हुई घटना ने सबको झकझोर कर रख दिया है. इससे सबक लेकर सुरक्षा के प्रति सतर्क रहा जाएगा.’ – एसओ डॉ. महेंद्र कुमार, देवरिया

 

Also Read: जल्द अलीगढ़ का दौरा करेंगे अमित शाह, पूर्व सीएम कल्याण सिंह को देंगे श्रद्धांजलि

Get real time updates directly on you device, subscribe now.