विश्वकर्मा योजना कैबिनेट से हुई मंजूर, मिल सकेगा इतने लाख का लोन
Sandesh Wahak digital Desk: आज कैबिनेट ने बुधवार को विश्वकर्मा योजना को मंजूरी दे दी है, वहीं 15 अगस्त के भाषण में पीएम मोदी ने इस योजना का जिक्र किया था। जिसके जरिए देश के छोटे कामगारों और कारीगरों की आर्थिक मदद की जाएगी, जहाँ उन्हें लोन से लेकर ट्रेनिंग, एडवांस टेक्नीक की जानकारी और स्किल से जुड़ी मदद भी दी जाएगी।
वहीं केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव और अनुराग ठाकुर ने कैबिनेट में लिए फैसलों की जानकारी दी। बता दें इस स्कीम के तहत नए स्किल्स, टूल्स, क्रेडिट सपोर्ट और मार्केट सपोर्ट दिया जाएगा। इसके साथ ही स्कीम के तहत दो तरह के स्किल ट्रेनिंग होगी, जिसमें बेसिक और एडवांस शामिल होगी। इसके साथ ही ट्रेनिंग के दौरान रोजाना 500 रुपए की स्टायपेंड भी दी जाएगी, वहीं मॉडर्न टूल्स खरीदने के लिए 15,000 रुपए का सपोर्ट सरकार देगी।
इसके साथ ही इसमें एक लाख रुपए तक का लोन दिया जाएगा, जिसमें मैक्सिमम 5% का इंटरेस्ट होगा। वहीं एक लाख के सपोर्ट के बाद अगले ट्रांच में 2 लाख तक का लोन मिलेगा। इसमें नए टूल्स, क्रेडिट सपोर्ट और नया मार्केट सपोर्ट दिया जाएगा, इसके साथ ही ब्रांडिंग, ऑनलाइन मार्केट एक्सेस जैसा सपोर्ट दिया जाएगा। जानकारी के अनुसार विश्वकर्मा योजना के अलावा 10 हजार नई इलेक्ट्रिक बसों को चलाने की भी मंजूरी दी गई है, वहीं इसके लिए 169 शहरों में से 100 शहरों को चैनल मेर्थड से चुना जाएगा।
Also Read: आज शेयर बाजार में दिखी गिरावट, सेंसेक्स 163 अंक फिसला