UP: धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस का पर्व, ‘रानी लक्ष्मीबाई’ ने किया समारोह का उद्घाटन
Sandesh Wahak Digital Desk: देश-प्रदेश भर में स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) का पर्व का हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इसी क्रम में यूपी के बाराबंकी में आजादी का पर्व काफी धूमधाम से मनाया गया. यहां सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेन्शनर्स एसोसिएशन ने लखपेड़ाबाग चौराहा स्थित अपने जिला कार्यालय पर स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया और देश की आजादी के लिये अपना सर्वस्व बलिदान करने वाले वीर सपूतों को नमन किया.
समारोह की अध्यक्षता पूर्व न्यायाधीश रामचंद्र निगम ने की. इसी दौरान रानी लक्ष्मीबाई के परिधान में कु. आमरा खान नाम की एक छोटी बच्ची ने हाथ में पकड़ी हुई तलवार को आसमान की तरफ लहराकर समारोह का उद्घाटन किया.
वहां मौजूद लोगों की तालियों की गड़गड़ाहट और भारत माता की जय के बीच शुरू हुए इस समारोह में कई कवियों ने आजादी पर अपनी कवितायें और शहीदों से जुड़े संस्मरण सुनाये.
इससे पूर्व एसोसिएशन की वरिष्ठ सदस्य मुन्नी सिंह एवं रामचंद्र निगम ने मिलकर झंडारोहण किया. समारोह में अरविंद सिंह, परशुराम चौरसिया, मधुकर खरे, डा. अमरेन्द्र कुमार वर्मा, आर.सी. वर्मा, के.पी. ओझा, ए.एल. गुप्ता और ओम प्रकाश वर्मा ने भाषण गीत और कविता के माध्यम से अपने विचार रखे. समारोह का संचालन अध्यक्ष बाबू लाल वर्मा और आभार प्रदर्शन जिला मंत्री अशोक सोनी ने किया.