‘विचार काबिल-ए-तारीफ…’ इस मामले पर कांग्रेस सांसद ने की पीएम मोदी की तारीफ
Sandesh Wahak Digital Desk: नेहरू मेमोरियल संग्रहालय और पुस्तकालय (NMML) का नाम बदलने को लेकर विवाद बढ़ता नजर आ रहा है. 14 अगस्त को नेहरू मेमोरियल का नाम बदलकर प्रधानमंत्री संग्रहालय और पुस्तकालय (PMML) करने पर विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है. इस बीच, कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने पीएम नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री संग्रहालय बनाने के विचार की तारीफ की. हालांकि, उन्होंने केंद्र सरकार पर तीखे वार भी किए.
शशि थरूर ने कहा कि यह अफसोस की बात है कि यह नौबत आई. पीएम मोदी के आइडिया की तारीफ करते हुए थरूर ने कहा कि पिछले सभी प्रधानमंत्रियों के कामों को दर्शाने के लिए एक प्रधानमंत्री संग्रहालय बनाने का विचार वाकई काबिल-ए-तारीफ है. विचार तो अच्छा है, लेकिन इस प्रक्रिया में नेहरू मेमोरियल का नाम बदलना छोटी हरकत है.
#WATCH | Congress MP Shashi Tharoor says, "It is a pity that it came to this. I think that the idea of expanding what the building showcases to accommodate other PMs is an exceptional idea…But in the process, it's petty to take away the name of the first PM who led the interim… https://t.co/p7SQ1qIHM8 pic.twitter.com/LI2vni9P5x
— ANI (@ANI) August 16, 2023
कांग्रेस सांसद ने कहा कि जवाहर लाल नेहरू पहले प्रधानमंत्री थे. वह अब तक सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाले प्रधानमंत्री हैं. उनका नाम हटाना छोटी बात है. सरकार चाहती तो इसका नाम नेहरू मेमोरियल प्रधानमंत्री संग्रहालय ही रहने दे सकती थीं. यह हरकत दुर्भाग्यपूर्ण है. साथ ही, यह हमारे अपने ऐतिहासिक अतीत के प्रति कड़वाहट को दर्शाती है. मेरा मानना है कि यह सरकार इस लायक नहीं है. जिसके पास इतना अच्छा बहुमत हो.
Also Read: ‘मेरे शब्द लिखकर रख लीजिए…’ PM मोदी ने लाल किले से क्यों दोहराई ये बात?