आज शेयर बाजार में दिखी गिरावट, सेंसेक्स 163 अंक फिसला

Sandesh Wahak digital Desk: शेयर बाजार में आज गिरावट देखने को मिल रही है, जहाँ सेंसेक्स 163 अंक फिसलकर 65,238 के स्तर पर खुला है। इसके साथ ही निफ्टी में भी 65 अंकों की गिरावट रही, यह 19,369 के स्तर पर ओपन हुआ। वहीं शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 में गिरावट और 10 में तेजी देखने को मिल रही है।

इसके साथ ही SBFC फाइनेंस का शेयर 44% प्रीमियम के साथ NSE पर 82 रुपए पर लिस्ट हुआ, साथ ही BSE पर ये 81.99 रुपए पर लिस्ट हुआ। जहाँ इसके IPO का इश्यू प्राइस 57 रुपए का था, इसके पहले इसका IPO अंतिम दिन 74 गुना से ज्यादा भरकर बंद हुआ था। वहीं अडाणी ग्रुप की कंपनी AMG मीडिया नेटवर्क्स डिजिटल न्यूज प्लेटफॉर्म क्विंटिलियन बिजनेस मीडिया लिमिटेड में 51% की बाकी हिस्सेदारी खरीदेगी, वहीं अडाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज ने मार्केट रेगुलेटर सेबी को इसके बारे में जानकारी दी है।

इसके साथ ही एंटरप्राइजेज ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि AMG मीडिया नेटवर्क्स के बोर्ड ने QBML में बाकी बची 51% की हिस्सेदारी खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। वहीं इसके पहले पिछले साल AMG मीडिया नेटवर्क्स ने 47.84 करोड़ रुपए में QBML में 49% की हिस्सेदारी खरीदी थी। दूसरी ओर 51% हिस्सेदारी खरीदने के बाद राघव बहल की कंपनी QBML में अडाणी ग्रुप का पूर्ण नियंत्रण हो जाएगा।

Also Read: SpiceJet के अजय सिंह को मिला झटका, सुप्रीम कोर्ट ने थमाया यह नोटिस

Get real time updates directly on you device, subscribe now.