UP News: सीएम योगी ने किया ध्वजारोहण, बोले- हम सब एक नए भारत को देख रहे हैं
Sandesh Wahak Digital Desk: आज स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजधानी लखनऊ में ध्वजारोहण किया, वहीं इस दौरान उन्होंने बोलते हुए कहा कि कहा कि आज हम सब एक नए भारत को देख रहे हैं। जहाँ हमारे संस्कार हमें सदैव ‘माता, भूमि, पुत्र, हम प्रतिज्ञा’ के साथ जोड़ते रहे हैं। वहीं हमने इस धरती को कभी धरती का टुकड़ा नहीं माना बल्कि हमने इसे मां का दर्जा दिया है।
#WATCH | Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath hoisted the Tiranga at his residence in Lucknow this morning, on #IndependenceDay pic.twitter.com/APwmXFp1G7
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 15, 2023
आगे बोलते हुए सीएम ने कहा कि भारत के हर नागरिक की पहली प्राथमिकता भारत माता और उसका देश होता है। वहीं भारत के चारों तरफ सेना के जवान हैं। उन्हें इस भावना से जोड़ा गया है ताकि हर प्रकार का उपद्रव भारत में खत्म कर सकें। पिछले 6 सालों में यूपी में पीएम मोदी के मार्गदर्शन में अभूतपूर्व विकास हुआ। वहीं आज यूपी में पहचान का संकट नहीं है। आज लोग गर्व से कहते हैं कि हम यूपी के नागरिक हैं, जिसका नतीजा प्रदेश में बेहतर कानून व्यवस्था है।
वहीं सीएम योगी ने कहा कि अधिकार के साथ-साथ अगर हमें कर्तव्यों का बोध भी हो, तो स्वाभाविक रूप से अधिकार व कर्तव्य का समन्वय…भारत की समृद्धि के लिए, भारत को दुनिया की एक महाशक्ति के रूप में स्थापित करने के लिए, हम सबको आगे बढ़ने और भावी पीढ़ी के भविष्य को उज्ज्वल बनाने में योगदान दे पाएगा।
Also Read: लखनऊ पहुंची मायावती, लोकसभा चुनाव पर पूरा फोकस, ये है प्लान